यातायात पुलिस अलर्ट ! गुना शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने सड़क पर उतरी पुलिस, जय स्तंभ एवं हनुमान चौराहे पर स्थित ऑटो स्टैंड 50 मीटर दूर किए शिफ्ट
गुना शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए यातायात पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में अमले ने दो चौराहों के ऑटो स्टैंड शिफ्ट किए गए।
अगम द्विवेदी
एसीएन टाइम्स @ गुना । गुना पुलिस अधीक्षक की मंशा के अनुरूप यातायात पुलिस द्वारा गुना में व्यवस्थित यातायात को लेकर कार्यवाही की गई। इस दौरान शहर के दो चौराहों पर स्थित ऑटो स्टैंड शिफ्ट किए गए। पुलिस ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है।
यातायात थाना प्रभारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर एवं यातायात डीएसपी मनोज वर्मा के पर्यवेक्षण में प्रशासनिक अमले के साथ यातायात व्यवस्था में सुधार के प्रयास किए गए। अमले ने जय स्तम्भ चौराहे एवं हनुमान चौराहे पर स्थित ऑटो स्टैंड को 50 मीटर दूरी पर शिफ्ट किया गया।
इसके साथ ही बिना परमिट एवं बिना फिटनेस के चलने वाले ऑटो व अन्य वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई। शाम को कोतवाली, सदर बाजार, सराफा बाजार में अव्यवस्थित खड़े दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों को व्यवस्थित कर चालानी कार्रवाई की।
ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर हो रही कार्रवाई
यातायात प्रभारी सिंह ने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले दोपहिया वाहनों पर भी निरंतर चालानी कार्रवाई की जा रही है। ऐसे वाहनों के कारण शहर में भय का वातावरण निर्मित होता है।