भाजपा प्रत्याशी विधायक चेतन्य काश्यप के जनसंपर्क का ‘श्री गणेश’, माताओं ने ली बलइयां तो बहनों ने कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर कहा ‘विजयी भव:’
भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक चेतन्य काश्यप ने पहले दिन शहर के 7 वार्डों में जनसंपर्क कर लोगों से आशीर्वाद लिया।
पहले दिन वार्ड क्रमांक 15, 16, 21, 23, 41, 43, एवं 46 में हुआ जनसंपर्क
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । भारतीय जनता पार्टी के शहर विधानसभा प्रत्याशी एवं विधायक चेतन्य काश्यप से जनसंपर्क अभियान का श्री गणेश शुक्रवार सुबह हो गया। अभियान की शुरुआत उन्होंने कसारा बाजार स्थित मंशापूर्ण गणपति का दर्शन-वंदन कर की। सुबह वार्ड क्रमांक 23, 41 व 43 में तो शाम को वार्ड क्रमांक 15, 16, 21 व 46 में लोगों का आशीर्वाद लिया। इस दौरान बड़े-बुजुर्गों और माताओं ने काश्यप की बलइयां लीं तो बहनों ने कलाई पर रखा सूत्र बांध कर- ‘विजयी भव:’ कहा। दो चरण में हुए जनसंपर्क के दौरान कहीं समर्थकों ने चाय पिलाई, मिठाई खिलाई तो कहीं फूल मालाओं से लाद दिया।
भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक काश्यप ने सुबह वार्ड क्रमांक 23, 41 एवं 43 में जनसंपर्क किया। इसकी शुरुआत उन्होंने कसारा बाजार निवासी भाजपा नेता प्रवीण सोनी के निवास से की। यहां से आगे बढ़े काश्यप का लोगों ने घर से बाहर आकर अपने नेता का स्वागत किया। विधानसभा सह संयोजक प्रेम उपाध्याय, पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य के निवास पर भी स्वागत-सत्कार किया गया।
बच्चों में भी नजर आया उत्साह
जनसंपर्क के दौरान श्री काश्यप जब शहरवासियों के बीच पहुंचे तो घर में मौजूद छोटे बच्चे भी उनके स्वागत के लिए आतुर नजर आए। कोई चॉकलेट, तो कोई मिठाई, तो कोई माला लेकर स्वागत के लिए मौजूद नजर आया। काश्यप ने बच्चों का स्वागत कर उन्हें दुलार दिया। कहीं पुष्प वर्षा से तो कहीं आतीशबाजी के साथ स्वागत हुआ। जनसंपर्क कसारा बाजार से शुरू हेाकर हाथीवाला मंदिर से चौड़ावास, मामाजी के घर के सामने होते हुए हनुमान रुण्डी, सुभाष मंडवारिया के घर के सामने से होते हुए पोरवाड़ों का वास होकर सायर चबूतरा पर समापन हुआ।
शाम को इन इलाकों में हुआ जनसंपर्क
भाजपा प्रत्याशी काश्यप ने पहले दिन शाम को वार्ड क्रमांक 15, 16, 21 एवं 46 में जनसंपर्क किया। शुरुआत शाम को सुभाष नगर स्कूल के पास से हुई। इस दौरान गली-मोहल्ले में लोग भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक काश्यप का इंतजार करते नजर आए। बच्चे से लेकर बड़े-बुर्जुग तक हर कोई अपने लाड़ले नेता के प्रति प्रेम प्रदर्शित कर रहा था। कई स्थानों पर बहनों ने काश्यप को रक्षा सूत्र बांधे और उन्हें हजारों मतों से जीत का आशीर्वाद दिया। जनसंपर्क संतोषी माता मंदिर, दाल मिल होते हुए सूर्यमुखी हनुमान मंदिर, राजेंद्र नगर मेन रोड से पटेल कॉलोनी, गौशाला चौराहा, खान बावड़ी, बाजना बस स्टैंड, गवली मोहल्ला होते हुए आस-पास के अन्य क्षेत्रों से होकर गोपाल राठी के घर पहुंच कर संपन्न हुआ।
जनसंपर्क में ये रहे उपस्थित
सुबह के जनसंपर्क के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य, पूर्व जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित, विधानसभा प्रभारी मनोहर पोरवाल, सह संयोजक प्रेम उपाध्याय, महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, जनसंपर्क प्रभारी प्रहलाद राठौड़, भाजपा उपाध्यक्ष सुनील सारस्वत, कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, जिला मंत्री सोना शर्मा, महिला मोर्चा जिला महामंत्री अनीता पाहूजा, प्रवीण सोनी, मंडल अध्यक्ष आदित्य डागा, विनोद यादव, महामंत्री हेमंत राहोरी, अशोक जैन लाला, गोपाल शर्मा, पार्षद भगतसिंह भदौरिया, निशा पवन सोमानी, प्रीति कसेरा, धर्मेंद्र रांका, मंडल महामंत्री नंदकिशोर पंवार, कमल सिलावट, अशोक जैन लाला, मनोज झालानी, सुरेंद्र भाटी, सुशील सिलावट, सुदीप पटेल, राकेश मीणा, विनोद करमचंदानी, गोपाल शर्मा, बलराम भट्ट, योगेश पापटवाल, संजय कसेरा सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, मंडल, मोर्चा के पदाधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।
शनिवार को इन क्षेत्रों में होगा जनसंपर्क
शनिवार को सुबह वार्ड क्रमांक 24, 25, 26, 40, 42 में एवं शाम को वार्ड क्रमांक 18, 19 एवं 20 नंबर में होगा। जनसंपर्क की शुरुआत सुबह 10.30 बजे संत रविदास चौक से प्रारंभ होगी। जबकि शाम को 4 बजे जनसंपर्क वार्ड 4 बजे दीनदयाल नगर से शुरू होगा।