पुलिस को सफलता : अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, कारतूस उपलब्ध कराने वाला आरोपी फरार
रिंगनोद पुलिस ने अवैध पिस्टल और कारतूस सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन्हें पिस्टिल और कारतूस उपलब्ध कराने वाला आरोपी अभी फरार है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । एसपी अमित कुमार की सख्ती के चलते पुलिस विभाग का अमला अवैध मादक पदार्थ, शराब और हथियारों की धरपकड़ में जुटा है। इस दौरान रिंगनोद पुलिस को अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। अवैध कारतूस उपलब्ध करवाने वाला आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 में केस दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार रिंगनोद थाना प्रभारी हरीश जेजुरकर व ढोढर पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा सतत चैकिंग की जा रही है। 26.09.2024 को उप निरीक्षक कन्हैया अवास्या को ढोढर चौकी पर मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति कलालिया फंटा महू-नीमच रोड पर बिना नम्बर की नीली बाइक लेकर खड़ा है। उसके पास अवैध पिस्टल है। इस पर आरक्षक जितेन्द्र व्यास व नरेन्द्र सिंह जगावत कलालिया फंटे पहुंच तो वहां आरोपी परमानंद पिता समरथ उर्फ श्यामलाल (27) निवासी चौरासी बड़ायला थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा जिला रतलाम मिला। तलाशी में उसके पास से .32 एमएम की पिस्टल, पिस्टल की लगी मैग्जीन में 01 कारतूस भी मिला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पिस्टल, कारतूस और बाइक जब्त की। उसके विरुद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया।
एक आरोपी के विरुद्ध दर्ज हैं 8 केस
पूछताछ करने पर परमानंद से पिस्टल और कारतूस नीतेश पिता बालाराम से लाना बताया। इससे आरोपी नीतेश को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने दोनों चीजें विजय पिता समरथ से लाना बताया। पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपी विजय अभी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। आरोपी परमानंद के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या, लूट, मारपीट, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट के 08 केस दर्ज हैं।