रतलाम के योगेश सरवाड़ मप्र राज्य कर्मचारी संघ के संभागीय अध्यक्ष नियुक्त, श्यामसुंदर सिसोदिया को सचिव व साबिर खान को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी

मप्र राज्य कर्मचारी संघ की संभागीय इकाई में रतलाम जिले के शिक्षक योगेश सरवाड़ को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सचिव मंदसौर के श्याम सुंदर सिसौदिया और कोषाध्यक्ष देवास के साबिर खान होंगे।

रतलाम के योगेश सरवाड़ मप्र राज्य कर्मचारी संघ के संभागीय अध्यक्ष नियुक्त, श्यामसुंदर सिसोदिया को सचिव व साबिर खान को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी
योगेश सरवाड़, संभागीय अध्यक्ष- मप्र राज्य कर्मचारी संघ।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मप्र राज्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने महामंत्री राजकुमार चंदन की सहमति से उज्जैन संभाग की कार्यकारिणी का गठन किया है। इसमें रतलाम जनपद शिक्षा केंद्र के योगेश सरवाड़ को अध्यक्ष बनाया गया है।

प्रांतीय अध्यक्ष जितेंद्र सिंह द्वारा जारी नियुक्ति आदेश के अनुसार रतलाम के मुंदड़ी निवासी योगेश सरवाड़ माध्यमिक शिक्षक होकर रतलाम जिले के रतलाम जनपद शिक्षा केंद्र में बी.ए.सी. के पद पर पदस्थ हैं। इसके अलावा मंदसौर जिले के माध्यमिक विद्यालय जमुनिया (ब्लॉक गरोठ) के शिक्षक श्याम सुंदर सिसौदिया को संभागीय सचिव बनाया गया है। वहीं शासकीय माध्यमिक विद्यालय देवास के उच्च माध्यमिक शिक्षक साबिर खान कोषाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। नियुक्तियां प्रथम पदावधि के लिए की गई हैं।

प्रांतीय अध्यक्ष सिंह ने संभागायुक्त को प्रेषित पत्र में उपरोक्त पदाधिकारियों को जिला स्तरीय परामर्शदात्री समितियों की बैठक में आमंत्रित करने का अनुरोध किया है। पत्र के अनुसार सामान्य प्रशासन विभाग कर्मचारी कल्याण प्रकोष्ठ के निर्देशानुसार मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के संभाग अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष को दो पदावधि तक स्थानांतरण में छूट देने का प्रावधान है।