रतलाम पुलिस को सफलता : बस स्टैंड पर खड़ा था युवक, तलाशी ली तो मिल गई डेढ़ लाख की ब्राउन शुगर, गिरफ्तार

रतलाम की स्टेशन रोड पुलिस ने एक युवक को 22 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है।

रतलाम पुलिस को सफलता : बस स्टैंड पर खड़ा था युवक, तलाशी ली तो मिल गई डेढ़ लाख की ब्राउन शुगर, गिरफ्तार
पत्रकारों को जानकारी देते एसपी राहुल कुमार लोढ़ा।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर की स्टेशन रोड पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 22 ग्राम ब्राउन शुगर और एक मोबाइल फोन जब्त हुआ है। आरोपी मादक पदार्थ किसी को देने जा रहा था।

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि शुक्रवार को स्टेशन रोड पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि काली टी-शर्ट व काली कॉर्बन रंग की जींस पहने एक युवक रतलाम बस स्टैंड पर खड़ा है। युवक के पास अवैध मादक पदार्थ है। सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर टीम बनाई गई और मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर घेराबंदी की। इस दौरान बस स्टैंड रतलाम पर सुलभ कॉप्लेक्स की तरफ से एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। संदिग्ध युवक को रोककर पूछताछ की तो नाम धर्मेन्द्र उर्फ धम्मू पिता अजीत सिंह लोधी (33), निवासी 07 ग्राम छापी, थाना इदार जिला शिवपुरी हाल मुकाम निरंजनपुर नई बस्ती देवास नाका के पास थाना लसुड़िया जिला इंदौर बताया।

एसपी ने बताया तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर 22 ग्राम मिली। जिसे वैधानिक प्रक्रिया का पालन करते हुए जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना स्टेशन रोड पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। 

यह जब्त हुआ आरोपी से

एसपी ने बताया आरोपी के पास से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर (स्मैक) कुल वजन 22 ग्राम जब्त हुई। इसकी किमती 1,45,000 रुपए आंकी गई है। एक मोबाइल फोन भी जब्त हुआ है। आरी की धरपकड़ में स्टेशन रोड थाना प्रभारी भुवानीराम वर्मा, सउनि इशाक मोहम्मद खान, प्र. आर. मनीष यादव, प्र. आर. विजय थापा, प्र. आर. राजेश बख्शी, आर. हर्षल शर्मा, आर. मयंक व्यास (सायबर सेल) का सराहनीय योगदान रहा।