सेवानिवृत्त रेलकर्मी दत्तात्रय आर. शिंखेडकर का निधन, 2 फरवरी को निकलेगी अंतिम यात्रा, सेवानिवृत्त रेलकर्मियों की सेवा में ताउम्र रहे समर्पित

सेवानिवृत्त रेलकर्मी दत्तात्रय आर. शिंखेडकर का निधन हो गया। वे 84 साल के थे। अंतिम यात्रा बुधवार को निकलेगी।

सेवानिवृत्त रेलकर्मी दत्तात्रय आर. शिंखेडकर का निधन, 2 फरवरी को निकलेगी अंतिम यात्रा, सेवानिवृत्त रेलकर्मियों  की सेवा में ताउम्र रहे समर्पित
दत्तात्रय आर. शिंखेडकर

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सेवानिवृत्त रेलकर्मी एवं रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष दत्तात्रय आर. शिंखेडकर (उम्र 84 वर्ष) का 1 फरवरी (मंगलवार) को रात में निधन हो गया। वे कुछ दिन से अस्वस्थ थे और उनका उपचार (कोविड का नहीं) जिला अस्पताल में चल रहा था।

दत्तात्रय रेलवे के चीफ लोको इंस्पेक्टर यशवंत शिंखेडकर के छोटे भाई और मप्र ग्रामीण बैंक सलकनपुर (धार) के शाखा प्रबंधक मोहन शिंखेडकर के पिता और मयंक के दादा थे। दिवंगत दत्तात्रय की अंतिम यात्रा 2 फरवरी (बुधवार) को दोपहर 12.30 बजे धभाईजी का वास स्थित उनके निज निवास से निकलेगी। अंतिम संस्कार त्रिवेणी मुक्तिधाम पर होगा।

साइकिल चलाने और सेवा के लिए रहते थे तत्पर

दिवंगत शिंखेडकर ने रेलवे से सेवानिवृत्ति के बाद अपने जीवन को सेवा के लिए समर्पित किया। समाज और रेलवे पेंशनर्स के लिए ताउम्र सक्रिय रहे। बहुत लोग उन्हें साइकिल चलाने के लिए भी जानते थे। उम्रदराज शिंखेडकर रोज 8 से 10 किलोमीटर तक साइकिल चलाते थे। बाद में उन्होंने रोज कई-कई किलोमीटर तक पैदल चलना भी शुरू कर दिया था। शहर में बुजुर्गों के लिए हुई एक मैराथन में वे अव्वल भी रहे थे। 2018 में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा के दौरा पंढरपुर की यात्रा भी की थी। समाजजन के यहां मांगलिक कार्य आदि में मंत्रोच्चार आदि करने भी वे हमेशा आगे रहते थे।