प्रवासी श्रमिक आयोग के अध्यक्ष उईके एवं सदस्य रिछारिया 3 जनवरी को रतलाम में श्रमिक संघों से करेंगे बात

प्रवासी श्रमिक आयोग के अध्यक्ष उईके एवं सदस्य रिछारिया 3 जनवरी को रतलाम आएंगे। वे श्रमिक संघों से बात करेंगे।

प्रवासी श्रमिक आयोग के अध्यक्ष उईके एवं सदस्य रिछारिया 3 जनवरी को रतलाम में श्रमिक संघों से करेंगे बात
मप्र राज्य प्रवासी श्रमिक आयोग का रतलाम दौरा 13 को।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । म.प्र. राज्य प्रवासी श्रमिक आयोग के अध्यक्ष भागचंद उईके तथा सदस्य विनोद रिछारिया जनवरी को रतलाम आ रहे हैं। वे यहां कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दोपहर 3.00 बजे प्रवासी श्रमिकों से संवाद के उद्देश्य से विभिन्न श्रमिक संघों की बैठक लेंगे। उनका रात्रि विश्राम रतलाम में रहेगा।