रतलाम : सीएम राइज विनोबा स्कूल में हुआ अकादमिक संवाद, विश्व के टॉप-10 में से 5 देशों के नवाचारों पर किया संवाद, शिक्षक ही बनें देशों के प्रतिनिधि

नवाचार के मामले में विश्व के टॉप-10 स्कूलों में शामिल रतलाम के सीएम राइज विनोबा स्कूल में अकादमिक संवाद का आयोजन किया गया।

रतलाम : सीएम राइज विनोबा स्कूल में हुआ अकादमिक संवाद, विश्व के टॉप-10 में से 5 देशों के नवाचारों पर किया संवाद, शिक्षक ही बनें देशों के प्रतिनिधि
रतलाम के सीएम राइज विनोबा स्कूल में विश्व के टॉप-10 स्कूलों में से 5 स्कूलों में हुए नवाचार को लेकर अकादमिक संवाद का आयोजन किया गया।

वैश्विक संस्था टी-फोर एजुकेशन द्वारा चयनित स्कूलों पर किया शोधपरक प्रस्तुतिकरण

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सी एम राइज विनोबा स्कूल रतलाम में शिक्षकों के व्यवसायिक उन्मुखीकरण के लिए अकादमिक संवाद हुआ। इसमें शिक्षकों ने आपस में ही पीयर लर्निंग द्वारा विश्व के नवाचारों में अग्रणी विद्यालयों के बारे में अपने ही साथियों से जाना। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी वैश्विक संस्था टी-फोर एजुकेशन द्वारा चयनित टॉप-10 में से पहले चरण में 5 स्कूलों का अध्ययन शिक्षकों ने किया। 

अकादमिक संवाद में विनोबा स्कूल के ही पांच शिक्षक इन अंतराष्ट्रीय संस्थाओं के प्रतिनिधि बने और अपने साथियों को इन विभिन्न विद्यालयों में चल रहे शैक्षिक नवाचारों से अवगत कराया। इसमें ग्रेंज स्कूल यूके ऑफ ग्रेट ब्रिटेन और उत्तरी आयरलैंड को हिना शाह, कोलेजियो वैले डे फिलाडेल्फिया मेक्सिको को हर्षिता सोलंकी, कोलेजियो मिल्टर ब्राजील को कविता वर्मा, बेंजामिन डेविस स्कूल कैलिफोर्निया को श्यामा वर्मा तथा इंस्टीट्यूटो गुग्लिल्मो मार्कोनी इटली का प्रतिनिधित्व अजय मरमट ने किया। अवधारणा और संयोजन गजेंद्र सिंह राठौर का रहा।

शिक्षकों ने अपने उप प्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौर के साथ मिलकर टी-फोर एजुकेशन की वेबसाइट, गूगल और इन विद्यालयों के प्रतिनिधियों से सीधे संवाद कर के सकारात्मक जानकारी जुटाई और उनका प्रभावी प्रस्तुतिकरण और संवाद किया। उपस्थित अन्य शिक्षकों ने प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासा का समाधान किया। उपस्थित शिक्षकों ने अपने फीडबैक में ग्रेंज स्कूल यू. के. की समावेशी शिक्षा, कोलेजिओ मेक्सिको की छोटे बच्चों में पढ़ने-लिखने की दक्षता, मिलिटर ब्राजील की एफोर्डेबल फिल्टर, डेविस स्कूल यू.एस.ए. की अनुशासन के प्रति प्रतिबद्धता, गुलेलीमो इटली की व्यवसायिक शिक्षा की प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने सम्पूर्ण संवाद को उपयोगी और अनुकरणीय बताया।

प्राचार्य संध्या वोरा ने भी संबोधित किया। प्रस्तुतकर्ता शिक्षकों का अन्य शिक्षकों ने अंत में स्वागत किया। संचालन उप प्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौर ने किया। आभार प्रदर्शन सुनीता पंवार ने किया।