विक्रम विश्वविद्यालय की स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष की ऑफलाइन परीक्षा 24 मार्च से, आलोट और बाजना में भी होगी परीक्षा 

महाविद्यालयीन परीक्षाएं जारी हैं। 24 मार्च से विक्रम विश्विद्यालय की स्नातक द्वितीय और तृतीय वर्ष की परीक्षा होना है। इसके लिए शहर में दो नए केंद्र बनाए गए हैं। 

विक्रम विश्वविद्यालय की स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष की ऑफलाइन परीक्षा 24 मार्च से, आलोट और बाजना में भी होगी परीक्षा 

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक के द्वितीय और तृतीय वर्ष की परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा। परीक्षा 23 मार्च को शुरू होगी। इसके लिए जिले में दो नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 

अग्रणी महाविद्यालय (शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय) के प्राचार्य डॉ. संजय वाते ने बताया कि विक्रम विश्वविद्यालय की स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की ऑफलाइन परीक्षा के लिए सारी तैयारी हो गई है। इन परीक्षाओं के लिए जिले में दो नए परीक्षा केन्द्र शासकीय महाविद्यालय आलोट व शासकीय महाविद्यालय बाजना को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

डॉ. वाते के अनुसार शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम केन्द्र पर परीक्षर्थियों की संख्या काफी ज्यादा है। इसके चलते बी.ए. द्वितीय वर्ष के स्वाध्यायी (प्रायवेट) परीक्षार्थियों के लिए दो उपकेन्द्र बनाए गए हैं। ये उपकेंद्र रॉयल महाविद्यालय एवं एसएसआइटी हैं। इसी तरह बी.ए. तृतीय वर्ष के स्वाध्यायी (प्रायवेट) परीक्षार्थियों के लिए तीन उपकेन्द्र बनाए गए हैं। ये तीन केंद्र हैं रॉयल महाविद्यालय,  एसएसआइटी व अरिहंत महाविद्यालय। बी.ए. द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के स्वाध्यायी (प्रायवेट) परीक्षार्थी अपने प्रवेश-पत्र पर अंकित परीक्षा उपकेन्द्र पर परीक्षा के लिए नियत समय पर उपस्थित हों।