रतलाम चैंपियन लीग (RCL) 2024 : चरम पर रहा सेमीफाइनल मुकाबलों में रोमांच, मंत्री चेतन्य काश्यप बोले- पहले से जुड़ा हूं ठाकरे ट्रॉफी से, फाइनल मुकाबला आज

रतलाम चैंपियन लीग (RCL) 2024 के रोमांचक सेमीफाइनल मैचों में हाट रोड सुपर किंग्स और यूनाइटे ब्रदर्स टीमें विजयी रहीं। इनके बीच 29 मार्च को दूधिया रोशनी में फाइनल मैच होगा।

रतलाम चैंपियन लीग (RCL) 2024  : चरम पर रहा सेमीफाइनल मुकाबलों में रोमांच, मंत्री चेतन्य काश्यप बोले- पहले से जुड़ा हूं ठाकरे ट्रॉफी से, फाइनल मुकाबला आज
आरसीएल 2024 के सेमीफाइनल मैच के दौरान मुख्य अतिथि मंत्री चेतन्य काश्यप को स्मृति चिह्न भेंट करते आयोजन समिति के पदाधिकारी।

अब तक हुए 44 मैच में 440 ओवर में 4 रहे मेडन, 550 विकेट गिरे जिसमें 228 कैच पकड़े और 3 की स्टंपिंग की

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम चैंपियन लीग (RCL) 2024  अंतिम दौर में पहुंच गई है। लीग की बेस्ट 4 टीमों रॉयल चैलेंजर्स रतलाम, मन फाइटर्स, हाट रोड सुपर किंग्स एवं ब्रदर्स यूनाइटेड के मध्य रोमांचक मैच हुए। इनमें हाट रोड सुपर किंग्स और ब्रदर यूनाइटेड ने अपने-अपने मैच जीत कर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबला नेहरू स्टेडियम पर 29 मार्च को होगा।

श्री सज्जन क्रिकेट क्लब और केशव स्पोर्ट्स के तत्वावधान में स्व. कुशाभाई ठाकरे की स्मृति में रतलाम चैंपियन लीग (RCL) 2024 का आयोजन नेहरू स्टेडियम में किया जा रहा है। पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी की प्रेरणा से आयोजित स्पर्धा में अब तक 44 मैच हुए। इस दौरान गेंदबाजों द्वारा किए गए कुल 440 ओवर में से 4 मेडन ओवर रहे। इसमें गेंदबाजों ने 550 विकेट लिए। इनमें से 228 कैच पकड़े गए जबकि 3 को खिलाड़ियों की स्टंपिंग हुई।

ये रहे सेमीफाइनल मैच के अतिथि 

प्रतियोगिता संयोजक विकास कोठारी, यतेंद्र भारद्वाज, जयेश राठौर एवं मनीष शर्मा ने बताया कि गुरुवार को दो सेमीफाइनल मैच और एक एलिमिनेशन मैच हुआ। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री (मध्य प्रदेश शासन) चेतन्य कश्यप, पूर्व विधायक दिलीप मकवाना, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, पूर्व जिला अध्यक्ष बजरंग पुरोहित, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, भाजपा नेत्री क्रांति जोशी, दैनिक भास्कर रतलाम के कार्यकारी संपादक रमेश राजपूत एवं डॉ. संजय पांडेय रहे। सभी ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें विजयी होने की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि मंत्री काश्यप ने आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि मैं ठाकरे ट्रॉफी से पहले से जुड़ा हूं। इस प्रकार के आयोजन के लिए समिति धन्यवाद की पात्र है जिसने खिलाड़ियों को सही मंच प्रदान किया है।

ऐसे रहे सेमीफाइनल मुकाबले

सेमीफाइनल में पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स रतलाम (आरसीआर) और मन फाइटर्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीआर ने 10 ओवर में 6 विकेट पर 88 रन का लक्ष दिया। इसके जवाब में मन फाइटर्स 9.4 ओवर में 66 रन ही बना सकी और सेमीफाइनल से बाहर हो गई। एक अन्य मैच ब्रदर्स यूनाइटेड और हाट रोड सुपर किंग्स के मध्य हुआ। इसमें ब्रदर यूनाइटेड ने 10 ओवर में 66 रन का लक्ष दिया। रोमांच से भरपूर मैच में ब्रदर यूनाइटेड के नवीन गवली ने 9वां ओवर मेडन किया। इसके बाद भी हाट रोड सुपर किंग्स ने विजयी होकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ब्रदर यूनाइटेड और रॉयल चैलेंजर्स रतलाम (आरसीआर) के मध्य खेला गया। इसमें ब्रदर यूनाइटेड टीम विजयी रही।

ये रहे उपस्थित

समिति के महेंद्र कोठारी, अशोक चौटाला, दिनेश पोरवाल, जंडेल सिंह, प्रिंस बन्ना, महेंद्र भरकुंदिया की उपस्थिति में हुए मैच में स्कोरर दिग्विजय सिंह, कॉमेंटेटर चंचल, सिद्धू फेम गोविंद मालवीय, योगेंद्र सिंह जादौन,  अंपायर प्रिंस बना, बाबू भाई, विनोद यादव, टोनी पाल, बाबू बंजारा, दीपक भय्यू मईड़ा रहे। आयोनज में असीम ओझा, प्रदीप नागोरा,  चेतन शर्मा, अभिषेक पटेल,  शशि पटेल, स्वप्निल सिंह, शब्बीर खान, अजय मालाकार, श्री सज्जन क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों की भूमिका सराहनीय रही।

आज होगा फाइनल मुकाबला

आरसीएल 2024 का फाइनल मुकाबला 29 मार्च (शुक्रवार) को शाम 6.30 बजे से हाट रोड सुपर किंग्स और ब्रदर यूनाइटेड के बीच खेला जाएगा। मैच नेहरू स्टेडियम पर दूधिया रोशनी में होगा। मुख्य अतिथि रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर, पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी, महापौर प्रहलाद पटेल सहित अन्य होंगे।