रतलाम में ‘दरोगा’ के बेटे सहित 2 तस्कर 150 ग्राम MDMA ड्रग के साथ गिरफ्तार, मोटरसाइकिल से कर रहे थे तस्करी

रतलाम पुलिस ने रिंगनोद थाना क्षेत्र के ढोढर से दो आरोपियों को 150 ग्राम एमडीएमए मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है।

रतलाम में ‘दरोगा’ के बेटे सहित 2 तस्कर 150 ग्राम MDMA ड्रग के साथ गिरफ्तार, मोटरसाइकिल से कर रहे थे तस्करी
रतलाम जिले के ढोढर में एमडीएमए की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले की ढोढर पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 150 ग्राम मिथाइल एनीडियोक्सी मेथामफेटामाइन (MDMA) मादक पदार्थ मिला है। पुलिस ने आरोपियों से मादक पदार्थ के साथ ही तस्करी में उपयोग की जा रही मोटरसाइकिल भी जब्त की है।

एसपी अमित कुमार द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियो व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में पुलिस द्वारा निरंतर सर्चिंग की जा रही है और मुखबिर तंत्र को भी एक्टिव किया गया है। दिनांक 21–22 दिसंबर की रात ढोढर पुलिस चौकी पर मुखबिर से मादक पदार्थ के अवैध परिवहन की सूचना मिली।

रिंगनोद थाने में दर्ज हुआ केस

जानकारी मिलने पर पुलिस ने बरखेड़ी फंटे पर सर्चिंग की। यहां आरोपी अफरोज पिता एहमद खाँ मेवाती (35) निवासी मेवातीपुरा, जावरा एवं नीलेशसिंह पिता दुलेसिंह ‘दरोगा’ (30) निवासी रिछापडुनि, थाना अरनोद, जिला प्रतापगढ़ के कब्जे से 150 ग्राम MDMA ड्रग व एक मोटरसायकिल जब्त की। आरोपियों के विरुद्ध रिंगनोद पुलिस थाने में अपराध क्रमांक 481/2025, धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया। आरोपियो से ड्रग के स्त्रोत के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।

इन्होंने दिखाई सक्रियता

मादक पदार्थ दर्ज करने में ताल थाना प्रभारी निरीक्षक आनन्द आजाद, उप निरीक्षक रघुवीर जोशी,  प्रधान आरक्षक राहुल उपाध्याय, रक्षक जितेन्द्र व्यास, मुकेश, नरेन्द्र जगावत एवं कृष्णपाल सिंह की सक्रिय भूमिका रही।