फूटा गुस्सा ! सवा महीने में भी नहीं लगा करोड़ों के जेवर लेकर भागे ज्वैलर जीवन सोनी का सुराग, सराफा व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, आरोपी के 4 सहयोगी गिरफ्तार

करीब 4 किलो सोने के जेवर लेकर फरार हुआ भाविक ज्वैलर्स का संचालक अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है। इससे नाराज सराफा व्यापारियों ने दोपहर तक कारोबार बंद रख मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।

फूटा गुस्सा ! सवा महीने में भी नहीं लगा करोड़ों के जेवर लेकर भागे ज्वैलर जीवन सोनी का सुराग, सराफा व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, आरोपी के 4 सहयोगी गिरफ्तार
सराफा व्यापारियों का करोड़ों रुपए का सोना-चांदी लेकर फरार ज्वैलर जीवन सोनी के चार रिश्तेदारों को पुलिस ने राउंडअप किया है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । स्वर्ण नगरी में सराफा व्यापारियों को ही करोड़ों रुपए के सोने की चपत लगाकर भागा सराफा व्यापारी जीवन सोनी अब तक पुलिस की गिरफ्ता से दूर है। इससे नाराज सराफा व्यापारियों ने मंगलवार को अपना कारोबार बंद रखकर रैली निकाली। व्यापारियों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन देकर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। इस विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस हरकत में आई और जीवन के चचेरे भाई और साले सहित 4 सहयोगियों को को धर-दबोचा।

रतलाम का साराफा बाजार एक बार फिर सुर्खियों में है। विगत 8 अक्टूबर को घटी एक घटना से सराफा व्यापारी खिन्न हैं। पुलिस से नाराज सराफा व्यापारियों ने मंगलवार को दोपहर 12 बजे तक कारोबार बंद रख कर विरोध जताया। इतना ही नहीं सभी व्यापारी सराफा एसोसिएशन के बैनर तले रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट में व्यापारियों ने नारेबाजी की। वे कलेक्टर को सीएम के नाम संबोधित ज्ञापन देना चाहते थे। उनसे ज्ञापन लेने के लिए तहसीलदार ऋषभ ठाकुर पहुंचे लेकिन उन्होंने उन्हें ज्ञापन नहीं सौंपा। व्यापारियों कहा कि वे कलेक्टर को ही ज्ञापन देंगे। इससे वहां अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव को आना पड़ा लेकिन व्यापारी उन्हें भी ज्ञापन देने के लिए तैयार नहीं थी। जब उन्होंने आश्वस्त किया कि वे उनकी मुलाकात कलेक्टर से करवाएंगी, तब जाकर व्यापारियों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा। बात में सराफा व्यापारियों ने कलेक्टर राजेश बाथम से उनके कक्ष में मुलाकात की और आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने की मांग उठाई।

यह है मामला

गत 8 अक्टूबर 2024 को शहर में स्थित भाविका ज्वैलर्स शॉप का संचालक जीवन सोनी सराफा बाजार के सात व्यापारियों की दुकानों से करीब 5 किलो ग्राम वजन के सोने और चांदी के जेवर लेकर गया था। वह जेवर ग्राहकों को दिखाने के नाम पर लेकर गया था। ये जेवर कुछ देर बाद उसे संबंधित व्यापारियों को लौटाने थे। जब उसने काफी देर तक जेवर नहीं लौटाए तो व्यापारी उसकी दुकान पर पहुंच गए। यहां उसके मुनीम ने उन्हें जीवन सोनी के अस्पताल जाने की जानकारी दी। व्यापारी शाम को भी भी उसकी दुकान पहुंचे लेकिन वहां ताला लगा मिला। उन्होंने जीवन के मोबाइल फोन पर भी कॉल किए जो रिसीव नहीं हुए। उसका मोबाइल फ दुकान पर ही था। व्यापारियों ने उसके घर तलाश की तो वहां भी तला जड़ा हुआ था। गलत होने की आशंका के चलते संबंधित सराफा व्यापारियो ने माणक थाने पर जीवन सोनी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने तलाश की थी आरोपी का दोपहिया वाहन भी इंदौर रोड पर एक शॉप के पास मिला था।

बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

आरोपी जीवन सोनी द्वारा व्यापारियों से तकरीबन चार किलो सोने के जेवर लिए गए थे। इसकी कीमत करोड़ों में है। उनके द्वारा घटना वाले दिन ही रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई थी लेकिन अभी तक आरोपी जीवन सोनी का सुराग तक पुलिस नहीं लगा पाई है। इसके व्यापारी नाराज हैं। यही वजह है कि उन्होंने मंगलवार को लगभग आधे दिन कारोबार बंद कर विरोध जताया। उन्होंने मामले में प्रदेश स्तरीय आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

पुलिस कुछ नहीं कर पा रही- भरगट

भाजपा नेता और सराफा व्यापारी झमक भरगट का आरोप है कि पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है। ऐसे में मजबूरन खुद हमें ही भगोड़े व्यापारी की खोजबीन करनी पड़ रही है। इसके अलावा सराफा एसोसिएशन ने विरोध प्रदर्शन कर चेतावनी दी है कि यदि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है तो वह प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेंगे. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने इस मामले में थाना प्रभारी को नोटिस जारी किया है.

ये रहे मौजूद

रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट पहुंचे सराफा व्यापारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष झमक भरगट, उपाध्यक्ष विशाल डांगी, सचिव रामबाबू शर्मा, ज्ञानचंद सराफ, संजय छाजेड़, पूनमचंद लुणावत, विनोद मूणत, शरद पावेचा, कीर्ति कुमार बड़जात्या, रवि मोठिया सहित मौजूद रहे।

1 लाख रुपए का रखा है इनाम

आरोपी के बारे में सूचना देने के लिए पुलिस ने 5 हजार रुपए का इनाम देने का ऐलान किया है। वहीं पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट सराफा व्यापारियों ने आरोपी का पता बताने वाले को 1 लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान कर दिया। सराफा एसोसिएशन ने इसका बैनर भी लगाया।

दो चचेरे भाई और साले सहित 4 गिरफ्तार

व्यापारियों का गुस्सा फूटा तो पुलिस भी हरकत में आ गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी जीवन सोनी के भागने में मदद करने वाले उसके चचेरे भाइयों और साले को राउंडअप किया है। राउंडअप किए गए आरोपियों में चचेरा भाई पंकज एवं सुरेंद्र दोनों पिता बाबूलाल सोनी, साला आशीष सोनी एवं कृष्णकांत पिता चेतन सोनी शामिल हैं। जीवन के चचेरे भाई और रिश्तेदार उज्जैन जिले के माकड़ौन के रहने वाले हैं जबकि साला शाजापुर जिले के तालतलाई का निवासी है। इनकी आरोपी जीवन की फरारी में अलग-अलग भूमिका सामने आई है। चारों आरोपियों के विरुद्ध माणक चौक थाने पर बीएनसएस की धारा 112 में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है लेकिन जीवन सोनी कहां जा छिपा है, वे यह अभी तक नहीं बता पाए हैं। बता दें कि पुलिस को आरोपी जीवन का दो पेज का एक पत्र भी लिखा है जिसमें उसके तांत्रिक के फेर में उलझने का जिक्र है।