ये भरोसे की मुस्कान है : भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप ने वार्ड 25 और 42 में किया जनसंपर्क, क्षेत्रवासियों बरसाया प्रेम
भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप ने रतलाम शहर के दो वार्डों में जनसंपर्क कर मतदाताओं का आशीर्वाद लिया।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप का जनसंपर्क अंतिम दौर में मंगलवार को वार्ड क्रमांक 25 एवं 42 में हुआ। जनसंपर्क में बड़ी संख्या में क्षेत्र के रहवासियों ने घर एवं दुकानों से बाहर निकल कर काश्यप का आत्मीय अभिनंदन किया। स्वागत के लिए हर कोई आतुर नजर आ रहा था। जनसंपर्क का काफिला जिस गली-मोहल्ले से गुजरा वह फूलों से पटी नजर आई।
शाम को जनसंपर्क की शुरुआत खेरादीवास से हुई। पिंजार वाड़ी, बड़ी सीतलामाता की गली, हटीराम दरवाजा, कलाईगर रोड, सेठजी का बाजार, माली कुआं, शांति नगर होकर फूलमंडी पहुंचा, जहां इसका समापन हुआ। जनसंपर्क में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जनसंपर्क के दौरान विभिन्न चौराहों पर कई परिवारों के साथ सामाजिक संस्था एवं संगठनों के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
यह रहे उपस्थित
विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, महापौर प्रहलाद पटेल, जनसंपर्क प्रभारी प्रहलाद राठौड़, पार्षद हितेश कामरेड, आयुषी सांकला, मंडल अध्यक्ष नीलेश गांधी, मयूर पुरोहित, आदित्य डागा, कृष्णकुमार सोनी, विनोद यादव, मंडल महामंत्री हेमंत राहोरी, पीरूलाल सोवाणचा, अशोक जैन लाला, प्रवीण सोनी, मंगल लोढ़ा, सोमेश पालीवाल, करण वशिष्ठ, विशाल शर्मा, धर्मेंद्र व्यास, धर्मेंद्र रांका, प्रीति केसरा, चेतन पावेचा, मनोज चौपड़ा, संजय कसेरा, राकेश पिपाड़ा, भारती राहोरी सहित सभी बूथ अध्यक्ष, महामंत्री और बीएलए उपस्थित रहे।
बुधवार को भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप करेंगे महाजनसंपर्क
भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को महाजनसंपर्क करेंगे। महाजनसंपर्क की शुरुआत दोपहर 1 बजे नाहरपुरा से होगी। यहां से डालू मोदी बाजार, माणक चौक, घास बाजार, चौमुखी पुल से चांदनी चौक, तोपखाना, बजाज खाना, गणेश देवरी से रानी जी का मंदिर, शहीद चौक होते हुए शहर सराय पहुंचकर शाम को इसका समापन होगा। विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति ने महाजनसंपर्क में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता कर भाजपा प्रत्याशी को आशीर्वाद प्रदान करने का आह्वान किया है।