आधी रात को अस्पताल में आतंक ! प्रॉपर्टी के विवाद में मुस्लिम समुदाय के दो गुटों ने मचाया गदर, पुलिसकर्मी वीडियो बनाते रहे, दहशतगर्दी का वीडियो आप भी देखें

रतलाम के जिला अस्पताल में बीती रात मुस्लिम समुदाय के दो गुटों ने जमकह हंगामा बरपा। पुलिस ने दोनों पक्षों के 10 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । बीती रात जिला अस्पताल के मरीजों, उनके सेवादारों और स्टाफ की जान आफत में आ गई जब मुस्लिम समुदाय के दो गुटों में यहां मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर फायर एक्स्टिंगविशर, एल्युमिनिटम फैब्रिकेशन के पाइप सहित अन्य चीजों से वार किए। इस आतंकी घटना के दौरान अस्पताल में मौजूद पुलिसकर्मी वीडियो बनाते नजर आए। पुलिस ने दोनों पक्षों के 10 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। सीएमएचओ ने अस्पताल में हुए नुकसान पहुंचने की शिकायत भी की है। 

घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे की है। शहर के मदीना कॉलोनी क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के एक परिवार के दो पक्षों में प्रॉपर्टी को लेकर शनिवार रात को मारपीट हो गई। मामले में एक पक्ष के लोग माणक चौक थाने रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचे। यहां से घायल का मेडिकल क लिए पुलिसकर्मी जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। तभी वहां दूसरे पक्ष के लोग भी पहुंच गए।

दोनों पक्षों में फिर से विवाद हो गया जो मारपीट में तब्दील हो गई। दोनों पक्षों के लोगों ने अस्पताल में जो भी वस्तु मिली उससे एक-दूसरे पर वार करने शुरू कर दिए। गुंडई की हद पार करते हुए आतंकियों ने अस्पताल की संपत्ति को भी काफी नुकसान पहुंचाया, एल्युमिनियम फैब्रिकेशन के पाइप उखाड़ दिए और कांच भी तोड़ दिए। इसमें दोनों पक्षों के लोगों में चोटें आईं। घटना में घायल दो लोगों को शासकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। 

पुलिस बनाती रही दहशतगर्दी का वीडियो

दोनों पक्ष के लोग दहशतगर्दी की सीमाएं लांघते रहे और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी उनके वीडियो बनाते रहे। इससे इमरजेंसी वार्ड सहित आसपास के वार्डों में भर्ती मरीज और उनके परिजन में दहशत फैल गई।

15 लोगों को बनाया आरोपी

पुलिस के अनुसार मामले में दोनों पक्षों के विरुद्ध क्रॉस में एफआईआर दर्ज की गई है। एक पक्ष की ओर से शौकत की शिकायत पर शाकिर, नासिर सहित अन्य आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से समीर ने शिकायत दर्ज कराई। मामले में पहले पक्ष के अबरार, अंसार, रमजानी, आसिफ सहित अन्य लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया। पुलिस ने मामले में लगभग 15 लोगों को आरोपी बनाया है। इनके विरुद्ध धारा 353, 147, 149, 427, 294, 506 भादंवि एवं धारा 3/4 म.प्र. चिकित्सक या चिकित्सा से संबधित व्यक्तियों की सुरक्षा अधिनियम एवं सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है।

सीएमएचओ ने दर्ज कराई शिकायत

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. आनंद चंदेलकर ने स्टेशन रोड थाने पर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने दहशतगर्दों द्वारा अस्पताल में तोड़फोड़ करने और शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की जानकारी दी।  थाना स्टेशन रोड पर आवेदन देकर शिकायत की है। पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़ा है। दो घायल डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय शासकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं।