प्रशासन ने छत्रीपुल की 10800 वर्गफीट जमीन मुक्त कराई, करीब 8 करोड़ है मूल्य, उपयोग के लिए नगर निगम को सौंपी
प्रशासन ने शनिवार को छत्रीपुल स्थित 10800 वर्गफीट जमीन पर स्थित निर्माण हटाया गया। जमीन नगर निगम को सौंपी गई है।
रतलाम शहर में छत्रीपुल पर भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिला प्रशासन ने शनिवार को छत्रीपुल क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। यहां से 10 हजार 800 वर्गफीट भूमि से अतिक्रमण कराया गया है। यह जमीन नगर निगम को सौंपी गई है।
छत्रीपुल स्थिति जमीन से निर्माण हटाने के लिए के लिए जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को शाम 4 बजे तक की मोहलत दी गई थी। यह अवधि पूरी होने के बाद शनिवार को जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम छत्रीपुल क्षेत्र पहुंची। साथ में पुलिस बल भी पहुंचा और जमीन से निर्माण हटाने की कार्रवाई की। निर्माण हटाने के लिए बुल्डोजर का उपयोग करना पड़ा। प्रशासन के अनुसार जमीन नजूल की है।
नगर निगम की थी जमीन की मांग- कलेक्टर
एसडीएम अभिषेक गहलोत के अनुसार छत्रीपुल क्षेत्र की 10800 वर्गफीट भूमि मुक्त कराई गई है। इसका मूल्य लगभग 8 करोड़ रुपए है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया उक्त भूमि नगर निगम रतलाम को उपलब्ध कराई गई है। निगम द्वारा विभिन्न उपयोग के लिए मांगी गई है।