रतलाम । विंध्यवासिनी कॉलोनी के सूने मकान में ढाई लाख की चोरी, हस्ताक्षर किए हुए चेक भी ले गए चोर

रतलाम की विंध्यवासिनी कॉलोनी के सूने मकान का ताला तोड़ कर चोर ढाई लाख रुपए का माल ले गए।

रतलाम । विंध्यवासिनी कॉलोनी के सूने मकान में ढाई लाख की चोरी, हस्ताक्षर किए हुए चेक भी ले गए चोर
विंध्यवासिनी कॉलोनी स्थित योगेश सिंह सिसौदिया के मकान के अंदर और बाहर अस्त-व्यस्त पड़ा सामान।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । चोरों ने जिलेवासियों की नाक में दम कर रखा है। बीती रात शहर की विंध्यवासिनी कॉलोनी स्थित सूने मकान में करीब ढाई लाख रुपए की चोरी हो गई। चोर दरवाजा तोड़कर 50 हजार रुपए नगद और लगभग दो लाख रुपए आभूषण ले गए। चोरों ने घर का सामान अस्त-व्यस्त कर दिया।

जानकारी के अनुसार वारदात विंध्यवासिनी कॉलोनी में मकान नंबर C-34 में हुई। यह मकान योगेश पिता दिलीप सिंह सिसौदिया (42) का। सिसौदिया 30 सितंबर को दोस्तों के साथ खाटूश्याम के दर्शन के लिए राजस्थान गए थे। पत्नी मायके में थी। घर में सिर्फ पुत्र भानुप्रताप ही था। वह भी सोमवार दोपहर करीब एक बजे विंध्यवासिनी स्थित मकान में पूजा करने के बाद ताला लगाकर अपने दादा-दादी के यहां दीनदलानगर यहां गया था।

धार्मिक यात्रा से लौटे तो पता उड़ गए होश

योगेश खाटूश्याम के दर्शन के पश्चात मंगलवार सुबह रतलाम लौटे। इसी दौरान उनके पड़ोसी ने फोन पर सारा सामान घर के बाहर बिखरा पड़ा होने की सूचना दी। जानकारी मिलते ही योगेश अपने घर पंहुचे तो उड़ गए। घर के बाहर काफी सामान जहां-तहां बिखरा पड़ा था। दरवाजे का नकूचा टूटा था और अंदर सारा सामान अस्त-व्यस्त था। सिसौदिया के अनुसार अंदर रखे 50 हजार रुपए, सोने की चैन, अंगूठी व झुमकी, चांदी की पायल व अंगूठी एवं ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की चेकबुक गायब थी। चोरी हुए आभूषणों की कीमत तकरीबन दो लाख रुपए है। चेकबुक में रखे दो चेक में उनके हस्ताक्षर भी थे। सिसौदिया ने दीनदयाल नगर थाने पर शिकायत दर्ज कराई है।