गंदगी फैलाने पर मदरसे पर ठोका 5000 रुपए का जुर्माना, 5 लोगों को खुले में पेशाब करने और सड़क-नाली पर अतिक्रमण करना भी भारी पड़ा

नगर निगम रतलाम द्वारा शहर के एक मदरसे और पांच व्यक्तियों से जुर्माना वसूला गया। इन पर कार्रवाई सार्वजनिक स्थल पर गंदगी करने व अतिक्रमण करने पर की गई।

गंदगी फैलाने पर मदरसे पर ठोका 5000 रुपए का जुर्माना, 5 लोगों को खुले में पेशाब करने और सड़क-नाली पर अतिक्रमण करना भी भारी पड़ा

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सफाई की प्रतियोगिता में रतलाम शहर को अच्छी रैंक दिलाने के लिए नगर निगम प्रशासन गंदगी फैलाने वालों को दंडित करने में कोई मुरव्वत नहीं पाल रहा है। निगम ने शहर के एक मदरसे पर गंदगी फैलाने पर 5 हजार रुपए का जुर्माना ठोका। 5 अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की गई जिन पर खुले में पेशाब करने और नाली व सड़क पर अतिक्रमण करने का आरोप है।

नगर निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम के कलेक्टर एवं प्रशासक कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशानुसार नगर में खुले में कचरा डालने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। ऐसे लोगों से स्पॉट फाइन वसूला जा रहा है। इसी कड़ी में सुभाष नगर स्थित घोसी समाज के मदरसे पर कार्रवाई कर 5 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। मदरसा संचालक व प्रबंधन को भविष्य में खुले में गंदगी नहीं फैलाने की हिदायत दी गई है।

निगम ने नगरीय क्षेत्र में अन्य प्रकार से भी गंदा करने पर कार्रवाई की जा रही है। न्यू अलकापुरी में विजय व्यास नामक व्यक्ति पर 500 रुपए जुर्माना किया गया। यह जुर्माना खुले में पेशाब करने तथा नाली पर अतिक्रमण कर टेंट की सामग्री रखने पर वसूला गया। इसी प्रकार कैलाश, रामकुमार शर्मा और सलीम नामक व्यक्ति पर 100-100 रुपए और राधेश्याम पर 50 रुपए का जुर्माना किया गया।

स्वच्छता अभियान को मूर्त रूप देने में करें सहयोग- झारिया

आयुक्त सोमनाथ झारिया के अनुसार शहर को साफ रखने के लिए सफाई मित्रा रात्रि कालीन सफाई कर रहे हैं ताकि नागरिकों को सुबह शहर साफ मिले। बावजूद कुछ लोग गंदगी फैलाना से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे लोगों की निगरानी और उन पर स्पॉट फाइन करने के लिए संबंधित अमले को निर्देशित किया गया है। आयुक्त झारिया ने बताया अमले को खुले में गंदगी नहीं फैलाने वालों को समझाइश देने के लिए भी कहा गया है। स्वच्छ वातावरण में स्वस्थ शरीर और स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क रहता है, अतः स्वच्छता अभियान को मूर्त रूप देने में सहयोग करें।