जिला औषधि विक्रेता संघ के तीन सदस्यों को किया निष्कासित, समानांतर संगठन का गठन करने पर की कार्रवाई

रतलाम के जिला औषधि विक्रेता संघ ने अपने तीन सदस्यों को अनुशासनहीनता के चहते संघ से निष्कासित कर दिया है। कार्रवाई समानान्तर संगठन बना कर संघ के विघटन का प्रयास करने के चलते की गई है।

जिला औषधि विक्रेता संघ के तीन सदस्यों को किया निष्कासित, समानांतर संगठन का गठन करने पर की कार्रवाई
जिला औषधि विक्रेता संघ के तीन सदस्य निष्कासित।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिला औषधि विक्रेता संघ से तीन सदस्यों को निष्कासित कर दिया गया है। यह अनुशासनात्मक कार्रवाई सदस्यों द्वारा समानान्तर संगठन का गठन कर लिए जाने के कारण की गई है।

जिला औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष जय छजलानी एवं सचिव राकेश कोचट्टा ने संयुक्त बयान में बताया राजेश कोठारी, अभिषेक लोढ़ा और रजनीश गोयल ने जिला औषधि विक्रेता संघ के सदस्य रहते हुए समांनातर संगठन का गठन कर लिया। रतलाम जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के नाम से गठित संगठन में स्वयं को उसका पदाधिकारी भी घोषित कर दिया। यह जिला औषिधि विक्रेता संघ के विघटन का प्रयास होकर गंभीर अनुशासनात्मक कृत्य है।

पदाधिकारीद्वय ने बताया जिला औषधि विक्रेता संघ रतलाम के कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से कोठारी, लोढ़ा एवं गोयल को जिला औषधि विक्रेता संघ रतलाम से निष्कासित कर  तत्काल प्रभाव से इनकी सदस्यता समाप्त करने का निर्णय लिया। बता दें, कि कुछ माह पूर्व रतलाम जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का गठन शहर के कुछ दवाई विक्रेताओं द्वारा किया गया था। इसके बाद एसोसिएशन द्वारा दवा व्यवसाइयों को सदस्य बनाने और उसका शुल्क वसूलने की प्रक्रिया की जा रही थी। ऐसे में कुछ दवा व्यवसायियों ने जिला औषधि विक्रेता संघ रतलाम के अध्यक्ष छजलाणी को दी। छजलाणी द्वारा स्थिति स्पष्ट किए जाने के बाद उन्होंने नए संगठन की सदस्यता लेने से ही इनकार कर दिया।