रतलाम ट्रॉफी 2023 : क्वार्टर फाइनल मैचों का दौर खत्म, सेमीफाइनल मुकाबले आज, फाइनल मैच रविवार को होगा
रतलाम ट्रॉफी 2023 के तहत शनिवार को दो सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। रतलाम नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित स्पर्धा का फाइनल रविवार को होगा।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित रतलाम ट्रॉफी 2023 अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। क्वार्टर फाइनल मैचों का दौर समाप्त हो गया। अब सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। शनिवार को दो सेमीफाइनल मैच होंगे। फाइनल मुकाबला 19 फरवरी को होगा।
रतलाम नवयुवक मंडल द्वारा नेहरू स्टेडियम में रतलाम ट्रॉफी 2023 का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहित इसके तहत शुक्रवार को दो क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए जो रोमांचक रहे। पहला मुकाबला मां अंबे लक्ष्मीनगर एवं बाबूस क्रिकेट क्लब के बीच हुआ जबकि एवं दूसरा मुकाबला रतलाम ट्रॉफी में बड़ा उलटफेर करने वाली कुशल वीर सैलाना और रतलाम इंडियन के बीच हुआ। पहले मैच में मुख्य अतिथि महापौर प्रहलाद पटेल रहे। अन्य अतिथियों के रूप में इंजीनियर राजेश पाटीदार, मनीष तिवारी, रतलाम शहर एसडीएम संजीव केशव पांडेय एवं एडिशनल एसपी सुनील पाटीदार रहे। दूसरे मैच के अतिथि डॉ. रोहन चोपड़ा, डॉ. देवेंद्र शाह, डॉ. पूनम बोरीवाल, डॉ. जीवन चौहान, डॉ. ओनिल सर्राफ, डॉ. रचित अग्रवाल रहे।
इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत समिति सदस्य द्वारा किया गया। इसके बाद अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर अपने-अपने खेल को ओर आगे तक ले जाने की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी को खेल भावना से खेलने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर आयोजन समिति के प्रदीप राव, मोनू लेफ्टी, ओम जाट, विकल्प सांखला, पीयूष कप्तान, हितेश बरमेचा, रूद्रप्रताप सिंह, नीलेश राव, अजय मालाकार, चिराग नलवाया एवं खेल प्रेमी मौजूद रहे।
पहले दिन के क्वार्टर फाइनल में रिलायबल और अंबर ग्रुप रहा विजेता
समिति सदस्य अंकित कटारिया के अनुसार 16 फरवरी को भी दो क्वार्टर फाइनल मैच हुए थे। पहला मैच ऑलराउंडर और रिलायबल क्रिकेट क्लब के बीच हुआ। इसमें रिलायबल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 95 रन बनाए। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी ऑलराउंडर मात्र 57 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। रिलायबल के शाकिब अन्ना मैन ऑफ द मैच रहे। टीम ऑलराउंडर से बेस्ट प्लेयर मोनू सोनी को चुना गया।
दूसरा मैच अंबर क्रिकेट क्लब एवं ब्लैक एंड व्हाइट के बीच हुआ। ब्लैक एंड व्हाइट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में अंबर क्रिकेट क्लब को 95 रनों का लक्ष्य दिया। इसका पीछा करने उतरी अंबर ने बहुत ही आसानी से मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अंबर ग्रुप के विक्रम बाला मैन ऑफ द मैच और ब्लैक एंड व्हाइट के इमरान बेस्ट प्लेयर रहे। कटारिया ने बताया शनिवार को सेमीफाइनल के दो मैच खेल जाएंगे।