विधायक दिलीप मकवाना पहले जिस विद्यालय में थे शिक्षक वहां अतिथि बनकर पहुंचे तो ताजा हो गईं यादें, छात्राओं को पुरस्कार बांटे, साथ में भोजन भी किया
रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को पुरस्कृत कर 12वीं की छात्राओं को विदाई दी। उन्होंने छात्राओं के साथ भोजन भी किया।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर के महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अलग आज अलग ही माहौल था। जो कभी यहां बतौर शिक्षक सेवाएं दे रहा थे, वही आज जनप्रतिनिधि होकर अतिथि के रूप में स्वागत-सत्कार पा रहा थे और प्रेरणा के प्रतीक बने हुए थे। अपनी पूर्व कर्मस्थली और अपने सहकर्मियों के बीच खुद को पाकर अतिथि भी अभिभूत हो गए, पुरानी यादों में खो गए, भावुक भी हो गए।
हम बात कर रहे हैं रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना की, जो विधायक बनने से पहले इसी विद्यालय में शिक्षक रह चुके हैं। अवसर था कक्षा 12वीं की छात्राओं के विदाई समारोह का जिसमें पूर्व शिक्षक और वर्तमान विधायक मकवाना को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया था। आपने ही बीच के व्यक्ति को विधायक के रूप में सामने पाकर शिक्षक और स्टाफ सदस्य काफी खुश नजर आए। इस पल की साक्षी बनीं 400 से अधिक छात्राएं।
मां सरस्वती के साधक विधायक मकवाना सहित अन्य ने सबसे पहले विद्यादायनी मां वीणापाणि की पूजा-अर्चना की। शब्दों और फूलों से सत्कार के बाद विधायक ने विभिन्न स्पर्धाओं में अपनी उत्कृष्टता साबित करने वाली छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए। आसंदी से बोलने का अवसर आया तो पूरे परिसर और शिक्षकों की तरफ ऐसे नजरें दौड़ाईं मानो वे यह भरोसा दिलाने का प्रयास कर रहीं हों कि वे आज भी उनके अपने हैं। कल तक जो विद्यार्थियों को अध्यापन के जरिए दिशा देने का काम कर रहे थे, वही अब राज्य की व्यवस्थाओं के संचालन के लिए नीति-निर्धारित करने वाली विधायिका का हिस्सा हैं। इस नाते उनकी संस्था, यहां के स्टाफ और छात्राओं की बेहतरी के प्रति जिम्मेदारी बढ़ गई है और वे उसे निभाने में कभी पीछे नहीं रहेंगे।
हर शिक्षक श्रेष्ठ मार्गदर्शक, इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ लें
विधायक मकवाना ने अपने स्वागत सत्कार और अपनों के बीच बुलाने के लिए विद्यालय परिवार के प्रति आभार ज्ञापित किया और विदाई ले रहीं छात्राओं को महारानी लक्ष्मीबाई की तरह हर हर परीक्षा और परिस्थिति का मुकाबला करने का आह्वान किया। उन्होंने कहां- यहां के शिक्षक बहुत अच्छे हैं, इनके ज्ञान का लाभ अर्जित कर विद्यार्थी तमाम उच्च पदों पर आसीन हैं और विद्यालय और अपने शिक्षकों का नाम रोशन कर रहे हैं। इसी तरह आप सब भी लक्ष्य बनाकर एवं एकाग्र होकर इनका ज्यादा से ज्यादा लाभ लें और संस्था, शिक्षकों, माता-पिता, शहर, राज्य और देश को गौरवान्वित करें। विधायक ने जीवन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी विद्यार्थयों को आगामी दिनों में होने वाली परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने की शुभकामनाएं देते हुए अग्रिम बधाई दी। बाद में विधायक ने छात्राओं के साथ बैठकर भोजन भी किया।
ये रहे मौजूद
पुरस्कार वितरण एवं विदाई समारोह में प्राचार्य शशिकला रावल, व्याख्याता नीलम शर्मा, मंजू बाफना, श्यामवंत पुरोहित, प्रदीप शर्मा, पूर्व लेखापाल व निज सहायक मनीष गोयल, विजया शर्मा, कुसुम शर्मा, अमरसिंह राजपूत, रेखा खरोटे, उषा सोनगरा, श्यामा बाई, संजय परमार सहित अन्य शिक्षक व स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।