रतलाम कलेक्टर फिर उतरे सड़क पर, दुकानदारों को हद में रहने की हिदायत दी, गंदगी देख निगम अमले को फटकारा, देखें वीडियो...

रतलाम में अतिक्रमण विरोधी मुहिम लगातार जारी है। इसके तहत कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने मंगलवार को सड़क पर उतरकर अतिक्रमणकारियों को हिदायत दी।

रतलाम कलेक्टर फिर उतरे सड़क पर, दुकानदारों को हद में रहने की हिदायत दी, गंदगी देख निगम अमले को फटकारा, देखें वीडियो...
रतलाम कलेक्टर हाट रोड पर अतिक्रमण हाटाओ मुहिम का जायजा लेते हुए।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी मंगलवार को फिर से सड़कों पर उतरे। अपनी सीमा से बाहर आकर सामान रखने वाले दुकानदारों को कलेक्टर ने हद में रहने की हिदायत दी। उन्होंने ऐसे दुकानदारों पर 5 हजार रुपए का जुर्माना करने के निर्देश दिए। इस दौरान कई जगह गंदगी देख कलेक्टर भड़क गए और निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को फटकार लगाई।

शहर को अतिक्रमण से मुक्त करने तथा स्वच्छ-सुंदर बनाने के लिए अभियान लगातार जारी है। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी मंगलवार को शहर के हाट रोड पहुंचे, कलेक्टर ने पैदल चलते हुए संपूर्ण हाट रोड का निरीक्षण किया। उन्होंने दुकानदारों, भू-स्वामियों से चर्चा की और उन्हें अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। जिन मकानों तथा दुकानों के आगे अतिक्रमण मिला उन्हें तोड़ने के निर्देश निगम अमले को दिए। इसके पूर्व कलेक्टर ने समय सीमा देते हुए मकान मालिकों, दुकानदारों को स्वयं ही अपने अतिक्रमण हटाने के लिए कहा तो उन्होंने इस पर अमल करना भी शुरू कर दिया।

इस दौरान हाट रोड पर नालों की गंदगी देखकर कलेक्टर सख्त नाराज हुए। निगम के स्वास्थ्य अधिकारी ए. पी. सिंह को सख्त लहजे में सफाई कराने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान दुकानदारों को सीमा से आगे बढ़कर दुकान का सामान सड़क पर रखकर बेचते पाया। कई दुकानदारों ने अपनी दुकान के आगे अस्थायी शेड भी बना रखे थे। कलेक्टर ने सभी अतिक्रमण हटाने, दुकानदारों को अपनी हद में रहने के लिए कहा। ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने और चालान बनाने के निर्देश भी दिए। इस दौरा निगमायुक्त हिमांशु भट्ट, कार्यपालन यंत्री जी. के. जायसवाल आदि मौजूद थे।

कांग्रेस ने जताई कार्रवाई पर आपत्ति

हाट रोड पर चल रही अतिक्रमण विरोधी मुहिम को लेकर शहर कांग्रेस ने आपत्ति जताई। शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने मौके पर पहुंच कर कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त से चर्चा की। उन्होंने कहा कि छोटे दुकानदारों को परेशान किया जा रहा है। कटारिया ने सहानुभूति पूर्वक कार्रवाई की मांग की। शहर कांग्रेस ने प्रशासन से प्रभावित दुकानदारों को वैकल्पिक स्थान देने की मांग भी की।