रतलाम ने रच दिया इतिहास ! 15 हजार से अधिक भक्तों ने किया 51 हजार हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ, बन गए दो विश्व रिकॉर्ड

श्री मंगलनाथ महाकाल रक्तदान मंडल (सेवावीर परिवार) द्वारा रतलाम में हनुमान जन्मोत्सव पर 51 हजार हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान दो विश्व रिकॉर्ड बने।

रतलाम ने रच दिया इतिहास ! 15 हजार से अधिक भक्तों ने किया 51 हजार हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ, बन गए दो विश्व रिकॉर्ड
51 हजार हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ कर रतलाम ने रचा इतिहास।

श्री मंगलनाथ महाकाल रक्तदान मंडल (सेवावीर परिवार) ने किया आयोजन

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । श्री हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर शंखनाद के साथ शुरू हुए अनूठे धार्मिक अनुष्ठान के साथ रतलाम ने नया इतिहास रच दिया। इस खास दिन पर एक प्रांगण में संतों के सान्निध्य में 15 हजार से अधिक भक्तों ने 51 हजार हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ कर रतलाम ने दो विश्व रिकॉर्ड बनाए।

श्री मंगलनाथ महाकाल रक्तदान मंडल (सेवावीर परिवार) द्वारा हनुमान जन्मोत्सव पर मंगलवार को शहर के पोलोग्राउंड (नेहरू स्डेटियम) पर 51 हजार सामूहिक हनुमान चालीसा के संकल्प के साथ अनुष्ठान किया गया। आयोजन दण्डी स्वामी आत्मानंद सरस्वती जी, स्वामी देवस्वरूप जी महाराज, आचार्य गुरुदेव दिनेश व्यास जी (संस्कार ऋषि), श्रीश्री नील भारती जी महाराज, श्रीश्री 1008 आनंद गिरी जी महाराज, स्वामी सुजाल जी महाराज, सच्चिदानंद जी महाराज, स्वामी श्री धर्मेश भाई, महर्षि पं. संजय शिवशंकर दवे, स्वामी सेवादास जी महाराज एवं ब्रह्मचारी सौरभ चेतन्य जी महाराज के सान्निध्य में हुआ। इससे पहले प्रातः 6 बजे अपने-अपने घर के बाहर पटाखे फोड़े। 7 बजे मोहल्लों में स्थित मंदिरों में लोगों ने एकत्र होकर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। यहां से सभी पोलोग्राउंड पहुंचे जहां सभी को प्रसाद और रुद्राक्ष का वितरण किया गया।

वज्र विश्व रिकॉर्ड और लंदन विश्व रिकॉर्ड की टीमें रहीं मौजूद

उसके पश्चात प्रातः 7 बजे मोहल्ले में स्थित मंदिर में सभी लोगो ने सामूहिक हो कर हनुमान चालीसा का पाठ किया जिसके पश्चात पोलो ग्राउंड में सामूहिक 51000 हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। पधारे भक्तों को प्रसाद के साथ रुद्राक्ष का वितरण भी किया गया। यहां 51 हजार हनुमान चालीसा पाठ का श्री गणेश पं. अनिरुद्ध मुरारी ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर किया। इसके बाद भक्तों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया।

इस मौके पर वज्र विश्व रिकॉर्ड एवं लंदन विश्व रिकॉर्ड की टीमें मौजूद रहीं। आयोजन सफल होने के बाद दोनों के प्रतिनिधियों ने सेवावीर सामाजिक कल्याण समिति को ऐतिहासिक आयोजन और विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रमाण पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन विनीता ओझा ने किया।

हनुमान जी बन कर आए बच्चे रहे आकर्षण

कार्यक्रम में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग के संचालक और स्टाफ विद्यार्थियों के साथ उपस्थित रहे। रतलाम जिले के ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता की। आयोजन को सफल बनाने में नगर के सभी सामाजिक संगठनों, राजनैतिक संगठनों, गैर राजनैतिक संगठनों, सामाजसेवियों, पुलिस प्रशासन, नगर निगम, विद्युत विभाग, जिला प्रशासन सहित सभी रतलामवासियों का योगदान रहा। हनुमान जी बन कर आए छोटे-छोटे बच्चों विशेष आकर्षण रहे।

डेढ़ माह से जारी थी तैयारियां

51 हजार हनुमान चालीसा पाठ के महाआयोजन के लिए आयोजन समिति के सेवावीरों के साथ अन्य लोग करीब डेढ़ माह से तैयारी कर रहे थे। लोगों तक इसका संदेश पहुंचाने के लिए इंस्टाग्राम, वाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग भी किया गया। संतों, वरिष्ठ समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों के साथ ही स्थानीय और देश के अनेक गणमान्यजनों ने वीडियो संदेश जारी कर अनुष्ठान को सफल बनाने का आह्वान किया। आयोजन से पूर्व 30 हजार लीटर पानी में गोमूत्र मिला कर पूरे प्रांगण को शुद्ध किया गया। आयोजन समिति ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया है।