नई डीन - नई व्यवस्था : मेडिकल कॉलेज के अस्पताल की OPD में अब मरीजों को 1 घंटे ज्यादा मिलेगा चितित्सकीय परामर्श, हेल्प डेस्क भी शुरू

रतलाम के शासकीय मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में अब मरीजों को ज्यादा सुविधा मिल सकेगी। यहां ओपीडी के समय में एक घंटे का इजाफा किया गया है। हेल्प डेस्क भी शुरू की गई है।

नई डीन - नई व्यवस्था : मेडिकल कॉलेज के अस्पताल की OPD में अब मरीजों को 1 घंटे ज्यादा मिलेगा चितित्सकीय परामर्श, हेल्प डेस्क भी शुरू
डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय शासकीय मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में निरीक्षण के दौरान विभाग प्रमुखों को निर्देश देतीं नई डीन डॉ. अनीता मूथा।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय शासकीय मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं में डीन के बदलते ही बदलाव शुरू हो गया है। डॉ. अनीता मूथा के प्रभार संभालते ही यहां के अस्पताल की ओपीडी (OPD) का समय एक घंटे बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा मरीजों और उनके सेवादारों की मदद के लिए एक हेल्प डेस्क भी शुरू की गई है।

ये भी देखें... बड़ी खबर : मेडिकल कॉलेज डीन और डॉक्टरों में मारपीट ! मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन अध्यक्ष सहित तीन डॉक्टरों के खिलाफ केस दर्ज, एसोसिएशन ने किया हड़ताल का ऐलान

नवागत डीन डॉ. अनीता मूथा ने मंगलवार को शासकीय मेडिकल कॉलेज के अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के सभी विभाग की ओपीडी और उनके वार्ड का निरीक्षण किया। विभाग प्रमुख को मरीजों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उनके निर्देश पर यहां के अस्पताल की ओपीडी का समय सुबह 8:00 से दोपहर 2:00 बजे तक कर दिया गया है। पहले यह इसका समय सुबह 9.00 से दोपहर 2.00 बजे तक का था। यानी अब मरीजों को एक घंटे ज्यादा सुविधा मिलेगी जिससे ज्यादा मरीजों का परीक्षण होकर चिकित्सकीय परामर्श मिल सकेगा।

ये भी देखें... मेडिकल कॉलेज डीन पर गंभीर आरोप : डॉक्टर बोले- दिनभर रहते हैं शराब के नशे में, ऐसा डीन नहीं चाहिए, 24 घंटे में नहीं हटे तो बंद कर देंगे इमरजेंसी सेवा

बुधवार से क्रियाशील होगी हेल्प डेस्क

नई डीन के निर्देश पर अस्पताल के मुख्य द्वार क्र. 01 पर रजिस्ट्रेशन काउंटर के पास May I help you (मे आई हेल्प यू) डेस्क भी स्थापित की गई है। यह बुधवार सुबह से क्रियाशील हो जाएगी। इस हेल्प डेस्क के शुरू होने से ग्रामीण अंचल से आने वाले मरीजों और उनके सेवादारों को मदद मिलेगी जिन्हें चिकित्सालयीन उपक्रम की जानकारी नहीं रहती। यहां बीमारी से संबधित विशेषज्ञों की उपलब्धता, विभिन्न विभागों की ओपीडी व वार्डों की लोकेशन, भर्ती होने की प्रक्रिया, जांच प्रक्रिया, दवा वितरण काउंटर, जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवाने की प्रक्रिया सहित अन्य प्रशासनिक एवं प्रबंधकीय ऑफिस से संबंधित जानकारियां मिल सकेंगी।

ये भी देखें... मेडिकल कॉलेज की खामियों ने बढ़ाया संभागायुक्त गुप्ता का पारा, जताई नाराजगी जताई, कहा- रोगियों को समय पर मिले चिकित्सा सुविधाएं

ये भी देखें... ये है समस्याओं का मेडिकल कॉलेज : पहले संभागायुक्त खामियों के लिए हुए थे नाराज, अब कलेक्टर ने (कु)प्रबंधन के लिए फटकारा, एक सप्ताह की दी मोहलत

ये भी देखें... डॉ. अनीता मूथा ने शासकीय मेडिकल कॉलेज के डीन का पदभार संभाला, विभागाध्यक्षों और पदाधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश