रतलाम में बरसाने की होली सा आनंद, अनिरुद्ध मुरारी के भजनों पर झूमे जूना पीठाधीश्वर आचार्य श्री अवधेशानंद गिरी जी महाराज के भक्त

फागुन का महीना है और हर तरफ फागुनी बयार बह रही है। इसे सेलिब्रेट करने के लिए रतलाम में रविवार को प्रभु प्रेमी संघ द्वारा फाग उत्सव का आयोजन किया गया। शहर के मेहंदी कुई बाला जी मंदिर में फाग गीतों और भजनों पर भक्त खूम झूमे।

रतलाम में बरसाने की होली सा आनंद, अनिरुद्ध मुरारी के भजनों पर झूमे जूना पीठाधीश्वर आचार्य श्री अवधेशानंद गिरी जी महाराज के भक्त
फाग उत्सव में भजनों पर नृत्य करते राधा और कृष्ण बने कलाकार।

प्रभु प्रेमी संघ ने श्री मेहंदी कुई बालाजी मंदिर स्थित पुष्प पाटिका में मनाया फाग महोत्सव

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जूना पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी श्री अवधेशानंदजी गिरी जी महाराज द्वारा संस्थापित प्रभु प्रेमी संघ ने रविवार को श्री मेहंदी कुई बालाजी मंदिर स्थित पुष्प वाटिका में फागोत्सव का आयोजन किया। इसमें प्रसिद्ध भजन गायक अनिरुद्ध मुरारी के सु-मधुर भजनों पर गुरुभक्त झूम उठे। धार के श्री हरिदास डांस एवं आर्ट ग्रुप के जीवंत प्रस्तुतिकरण से बरसाने की होली रतलाम में मन गई।

पुष्प फागोत्सव के आरंभ में मोहनलाल भटट, रमेशचंद्र शर्मा, ओमप्रकाश चैधरी, भगवानलाल परमार सहित प्रभु प्रेमी संघ के सदस्यों ने जूना पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी श्री अवधेशानंदजी गिरी जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया। श्री हरिदास डांस एवं आर्ट ग्रुप के यश राठौर ने श्री कृष्ण, चहेती राठौर ने राधाजी, रवीना पटेल और पलक राठौर ने गोपी, प्रकाश निनामा ने ग्वाल और लोकेंद्र सोलंकी ने महादेव का रूप धारण कर आकर्षक प्रस्तुतियां दी।

भजन गायक मुरारी के साथ जितेंद्र सिंह चुंडावत, घनश्याम प्रजापत, नरेंद्र भाई, दिनेश सोलंकी, दीपक सिंह एवं प्रसन्न परसाई ने संगत की। प्रभु प्रेमी संघ के अध्यक्ष हरीश सुरोलिया सहित सभी सदस्यों ने कलाकारों का स्वागत किया। संचालन संघ के पूर्व अध्यक्ष कैलाश व्यास ने किया।