ये स्कूल असुरक्षित है ! साई श्री एकेडमी में 5 साल की बच्ची के साथ हुआ गलत काम, लघु शंका के दौरान बच्ची को हुई पीड़ा तब हुआ खुलासा, बाल अपचारी है आरोपी

रतलाम के प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूल में 5 साल की बच्ची के यौन शोषण का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी बाल अपचारी को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है। जांच में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आई है।

ये स्कूल असुरक्षित है ! साई श्री एकेडमी में 5 साल की बच्ची के साथ हुआ गलत काम, लघु शंका के दौरान बच्ची को हुई पीड़ा तब हुआ खुलासा, बाल अपचारी है आरोपी
रतलाम के साई श्री एकेडमी में 5 साल की बालिका का हुआ यौन शोषण।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । भारी-भरकम फीस वसूलने के बाद भी कतिप स्कूल वहां पढ़ने वालों बच्चों के लिए असुरक्षित साबित हो रहे हैं। रतलाम शहर का प्रतिष्ठित स्कूल साई श्री एकेडमी भी इसमें शामिल हो गया है। यहां की 5 साल की एक छात्रा के साथ स्कूल में ही गलत काम होने का सनसनेखेज मामला सामने आया है। बच्ची का यौन शोषण करने वाला आरोपी बाल अपचारी है जिसे बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि बाल अपचारी स्कूल के ही एक कर्मचारी का बेटा है। 

मामला शहर के 80 फीट रोड स्थित साई श्री एकेडमी का है। यहां पढ़ने वाली एक बच्ची की मां और परिजन ने औद्योगिक क्षेत्र थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने को बताया कि मासूम बच्ची को घर से स्कूल और स्कूल से घर लाने का काम उसकी मौसी करती है। तीन दिन से उनकी बच्ची को बुखार आ रहा है। उसे लघुशंका निवारण में भी काफी तकलीफ हो रही है। गत 27 सितंबर की रात बच्ची लघुशंका के लिए सुविधाघर जाने के लिए उठी तो उसे काफी तकलीफ हो रही थी। उसने मौसी को बताया कि उसके प्राइवेट पार्ट में जलन हो रही है। मौसी ने बच्ची की मां को जगाया। उन्होंने बच्ची का प्राइवेट पार्च चैक किया तो वह असामान्य था।

टी-शर्ट के बटन खुले थे, शरीर लाल था

मां ने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने बच्ची से पूछताछ की तो उसने बताया कि स्कूल में एक लड़का उसके साथ गंदी हरकत करता है। यह सुनकर उसकी मौसी को याद आया कि तीन दिन पहले 24 सितंबर को जब वे बच्ची को स्कूल लेने पहुंची थीं तब उसकी टी-शर्ट के बटन खुले थे। अतना ही नहीं उसका पूरा शरीर भी लाल हो रहा था और तेज बुखार से तप रही थी। मां की शिकायत पर औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने बाल अपचारी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 65(2), 75, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 6, 7 और 8 में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बाल अपचारी को अभिरक्षा में लेकर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है।

चौकीदार के कमरे में हुआ कृत्य

मामले की जांच औद्योगिक क्षेत्र थाने के उप निरीक्षक सत्येंद्र रघुवंशी ने की। परिचन पुलिस के साथ अपनी बच्ची को लेकर स्कूल पहुंचे। वहां बच्ची ने वह कमरा दिखाया जहां उसके साथ बाल अपचारी ने यौन शोषण किया था। उसने कमरे के बाहर खड़े बाल अपचारी को भी पहचान लिया और बताया कि इसने उसके साथ गंदा काम किया। बच्ची ने इशारे से आरोपी को मारने के लिए भी कहा।

जांच में मिली लापरवाही

जांच के दौरान स्कूल में बच्चों की सुरक्षा के मामले में प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आई। यहां सिर्फ तल मंजिल में ही सीसीटीवी कैमरे लगे मिले। बाकी अन्य किसी मंजिल में कैमरे नहीं हैं। बताया जा रहा है कि घटना का पता लगने के बाद प्रबंधन ने इसे दबाने का भी काफी प्रयास किया।