सूदखोर गिरफ्तार : उधार दिए थे 20 हजार रुपए, वसूल लिए 48 हजार फिर भी मांग रहा था रुपए, अमानत के तौर पर लिया चेक भी नहीं लौटा
रतलाम पुलिस ने 20 हजार रुपए उधार के बदले 48 हजार वसूलने के बाद भी चेक नहीं लौटने तथा और रुपए मांगने वाले सूदखोर को गिरफ्तार किया है।
माणकचौक पुलिस ने किया गिरफ्तार, उधार लेने वाले से लिया गया चेक भी हुआ बरामद
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर की माणक चौक थाना पुलिस ने एक सूदखोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी सूदखोर ने एक व्यक्ति से उधार के 20 हजार रुपए के बदले 48 हजार वसूल लिए। बावजूद वह और रुपए मांग रहा था, उसने शिकायकर्ता से अमानत के तौर पर लिया गया ब्लैंक चेक भी नहीं लौटाया था।
जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति द्वारा गुरुवार को एसपी राहुल कुमार लोढ़ा से मिलकर शिकायत की। बताया कि उसे रुपयों की जरूरत थी। इसके लिए 2019 में दीनदयलानगर निवासी राजेश सोनी नामक व्यक्ति से 20 हजार रुपए उधार लिए थे। इसके बदले ने सोनी ने उससे एक हस्ताक्षरित ब्लैंक चेक भी ले लिए थे। करार के अनुसार वह राजेश सोनी को प्रतिमाह एक हजार रुपए चुकाता था। तब से लेकर अब तक सोनी ने उससे 48 हजार रुपए वसूल लिए। इसके बाद भी वह और रुपए की मांग कर रहा है और लिया गया ब्लैंक चेक भी नहीं लौटा रहा।
एसपी ने मामले में संज्ञान में लेकर कार्रवाई के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके चलते थाना प्रभारी माणक चौक प्रीति कटारे के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी राजेश सोनी के घर पहुंचकर शिकायत के बारे में पड़ताल की। शिकायत सही पाए जाने पर आरोपी राजेश पिता पूनमचंद सोनी (54) के विरुद्ध भादंवि की धारा 384 एवं म.प्र. ऋणियों का अधिनियम की धारा 3/4 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी से फरियादी द्वारा दिया ब्लैंक चेक भी बरामद कर लिया है।