75 फीसदी मतदान वाले इलाकों में हुआ नुक्कड़ सभाओं का आयोजन, शत-प्रतिशत मतदान का किया आह्वान, देखें वीडियो
रतलाम शहर में स्वीप की टीम सिटी और नाहर ग्लोबल स्कूल द्वारा नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर शत-प्रतिशत मतदान का आह्वान किया और इसके लिए शपथ भी दिलाई।
रतलाम शहर विधानसभा के नोडल प्रकाश शुक्ला के नेतृत्व में हुआ स्वीप गतिविधि का आयोजन
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । आगामी लोकसभा निर्वाचन के दौरान मतदान दिवस 13 मई को शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य तय किया गया है। इसके लिए रतलाम शहर में शनिवार को स्वीप टीम ने मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से प्रचार प्रसार किया। इस दौरान शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गई।
शहर के नोडल प्रकाश शुक्ला के नेतृत्व में टीम शहर के विभिन्न हिस्सों में पहुंची, खासतौर पर उन हिस्सों को फोकस किया गया जहां पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान 75 प्रतिशत से कम मतदान हुआ है। इस दौरान रतलाम करेगा शत प्रतिशत मतदान का नारा दिया गया।
इसी कड़ी में शनिवार को नाहर ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों ने प्राचार्य नीलिमा जैन के नेतृत्व व उनके स्टाफ के सहयोग से नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया। दो बत्ती चौराहे एवं धानमंडी चौराहे पर हुई सभाओं के बाद मतदाताओं को शत-प्रतिशत शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम में स्वीप टीम के अर्जुन राठौड़, अनोखीलाल बसेर, तोलाराम पाटीदार, कीर्तीश यादव, जितेंद्र चौहान, सुनील कुमार गौड़, युगल किशोर पाल, सत्यनारायण माली, अंकित राठौड़ आदि उपस्थित रहे।