रतलाम की रूपाली सोलंकी का अंडर 17 राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में चयन, विद्यालय परिवार ने जताया हर्ष
रतलाम की बेटी का चयन राष्ट्रीय खोखो स्पर्धा के लिए हुआ है। वे अंडर 17 वर्ग की राज्य स्तर की स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण हुआ चयन।
मप्र के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बुरहानपुर में आयोजित राज्य स्तरीय स्पर्धा में हुआ चयन
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश द्वारा बुरहानपुर में अंडर-17 राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें रतलाम की रूपाली सोलंकी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्पर्धा में जगह बनाई। राष्ट्रीय स्पर्धा महाराष्ट्र के नासिक में होगी।
स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य सस्तरी खो खो प्रतियोगिता में रतलाम की रूपाली सोलंकी ने भाग लिया. रूपाली ने अंडर 17 वर्ग की स्पर्धा के लिए जगह बनाई। रूपाली अब मध्य प्रदेश की टीम का हिस्सा बनकर राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेगी। रूपाली श्री जैन विद्या निकेतन विद्यालय की कक्षा 9वीं की छात्रा है। छात्रा का चयन राष्ट्रीय स्तर पर होने से पूरे विद्यालय परिवार ने हर्ष जताया है और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
3 से 7 दिसंबर तक होगी स्पर्धा
राष्ट्रीय स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता 3 से 7 दिसंबर तक महाराष्ट्र के नासिक में होगी। प्रतियोगिता की तैयारी के लिए मध्य प्रदेश टीम का प्रशिक्षण केंद्र 26 से 30 नवंबर तक बुरहानपुर में होगा। यहां से टीम 1 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए नासिक रवाना होगी।