लोकसभा निर्वाचन 2024 : थम गया चुनाव प्रचार-प्रसार, मतदान दलों का तीसरा रेंडमाइजेशन संपन्न, 12 मई को मतदान दलों को होगा सामग्री का वितरण

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 13 मई को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए 12 मई को मतदान दलों को सामग्री वितरित होगी। इससे पहले मतदान दलों का तीसरा रेंडमाइजेशन संपन्न हुआ।

लोकसभा निर्वाचन 2024 : थम गया चुनाव प्रचार-प्रसार, मतदान दलों का तीसरा रेंडमाइजेशन संपन्न, 12 मई को मतदान दलों को होगा सामग्री का वितरण
रतलाम । 13 मई को होने वाले मतदान के लिए मतदान दलों का तीसरा रेंडमाइजेशन शनिवार को संपन्न हुआ।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 13 मई को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार करने का 11 मई को आखिरी दिन रहा। शाम के छह बजते ही प्रचार-प्रसार थम गया। इस दिन जिला निर्वाचन विभाग द्वारा मतदान दलों का तीसरा रेंडमाइजेशन किया गया। मतदान दलों को सामग्री का वितरण 12 मई को होगा। निर्वाचन विभाग ने ईवीएम स्ट्रांग रूम सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के को लेकर अभ्यर्थियों से आवेदन भी आमंत्रित किए हैं।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदान दलों का तृतीय रेंडमाइजेशन शनिवार को संपन्न हुआ। इसके माध्यम से मतदान दलों को उनके मतदान केंद्र आवंटित कर दिए गए हैं। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार बाथम तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक ज्योति यादव, पुलिस प्रेक्षक एम. विजयलक्ष्मी, एसपी राहुल कुमार लोढ़ा, जिला पंचायत सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर आर. एस. मंडलोई, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी नरेंद्रसिंह चौहान, जिले के सभी सहायक रिटर्निग अधिकारी आदि उपस्थित थे। 

जिले में तीन जगह वितरित होगी सामग्री

मतदान केन्द्रों पर तैनात किए मतदान दलों को सामग्री वितरण का कार्य 12 मई (रविवार) को जिले में तीन स्थानों पर किया जाएगा। वितरण कार्य सुबह 7 बजे से 10 बजे तक किया जाएगा। कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी बाथम ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम ग्रामीण तथा रतलाम शहर के मतदान दलों को सामग्री वितरण रतलाम के शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में किया जाएगा। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सैलाना के मतदानकर्मियों को मतदान सामग्री का वितरण सैलाना के शासकीय महाविद्यालय परिसर से होगा। इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आलोट तथा जावरा के मतदानकर्मियों को मतदान सामग्री का वितरण जावरा के शासकीय भगतसिंह महाविद्यालय परिसर से किया जाएगा। जिले में मतदान सामग्री वितरण के लिए लगभग 750 अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए करें आवेदन

संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 22 उज्जैन के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 223 आलोट का स्ट्रांग रूम शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम पर स्थापित किया गया है। ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी रखने के लिए आयोग के निर्देशानुसार अभ्यर्थी स्वयं या अपने प्रतिनिधि नियुक्त कर सकते हैं। इसके लिए जो अभ्यर्थी निगरानी के लिए उपस्थित रहना चाहते हैं वे अपना आवेदन लिखित में कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 22 उज्जैन को प्रस्तुत कर सकते हैं।