स्वर्णिम सफलता : रतलाम के बेटे प्रखर राठौड़ ने राष्ट्रीय सब जूनियर सॉफ्टबाल प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मैडल

जम्मू में आयोजित हुई 37वीं राष्ट्रीय सबजूनियर सॉफ्टबाल प्रतियोगिता में रतलाम के प्रखर राठौड़ ने गोल्ड मैडल जीता।

स्वर्णिम सफलता : रतलाम के बेटे प्रखर राठौड़ ने राष्ट्रीय सब जूनियर सॉफ्टबाल प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मैडल
रतलाम के प्रखर राठौर को राष्ट्रीय सॉफ्टबाल स्पर्धा में मिला गोल्ड मैडल।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर के बेटे प्रखर राठौड़ ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर में संपन्न 37वीं सब जूनियर सॉफ्टबाल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया। प्रखर ने मध्यप्रदेश की टीम के सदस्य के रूप में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।

37वीं सब जूनियर सॉफ्टबाल प्रतियोगिता का आयोजन जम्मू और कश्मी के जम्मू शहर में 20 से 24 दिसंबर तक हुआ। इसमें रतलाम के बोधि इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 7वीं के विद्यार्थी प्रखर राठौड़ ने मध्यप्रदेश की टीम की ओर से श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उनका सेमी फाइनल मुकाबला आंध्रप्रदेश की टीम से और फाइनल जम्मू-कश्मीर की टीम से हुआ। इसमें प्रखर ने गोल्ड मैडल हासिल कर रतलाम शहर और मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया।

25 राज्यों की टीमों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया

विद्यालय के संस्थापक राजेंद्र पितलिया ने बताया प्रखर रतलाम शहर ही नहीं पूरे जिले का एकमात्र ऐसा खिलाड़ी है जिसने सॉफ्टबाल खेल में यह उपलब्धि हासिल की हैl प्रतियोगिता में 25 राज्यों की टीम ने हिस्सा लिया थाl प्रखर की उपलब्धि पर विद्यालय संचालन समिति अध्यक्ष विवेक पितलिया, प्राचार्य डॉली चौहान, खेल शिक्षक वीरेन्द्र गुर्जर, समीक्षा परमार, कंचन पंवार एवं समस्त स्कूल परिवार ने बधाई देते हुए उसके उज्वल भविष्य की कामना की हैl

3 साल से आयुष्मान स्पोर्ट्स अकादमी में कर रहा प्रैक्टिस

आयुष्मान स्पोर्स्ट्स अकादमी के अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ठाकुर और संस्थापक वीरेन्द्र गुर्जर ने बताया कि प्रखर लगभग 3 साल से अकादमी में प्रैक्टिस कर रहा है। प्रखर के पिता चंदन राठौड़ व्यापारी हैं और माता सरोज राठौड़ शिक्षक हैं। रतलाम लौटने पर प्रखर का स्वागत किया गया।

इन्होंने भी दी बधाई

प्रखर को भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, क्रीड़ा भारती जिला अध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदीया, भाजपा के खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनुज शर्मा, जिला क्रीड़ा अधिकारी महेंद्रसिंह सोलंकी, रतलाम राठौड़ समाज के राजेंद्र राठौड़, बालकृष्ण राठौड़, विनोद राठौड़, सोनू चौहान, मोहन जमादार, राधेश्याम राठौड़, ओम बोराणा, वर्षा बोराणा, विनीता राठौड़, विजया राठौड़, अभय सुराणा, निमिष व्यास, अभय लोढ़ा, रमेश पोरवाल, प्रदीप लोढ़ा, पंकज चौहान, सोनू चौहान, गोपाल सिंह गेहलोत, इक्का बेलूत, पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी रामचंद्र तिवारी, अशोक व्यास, राजेश कोठरी, महेंद्र शुक्ला, राहुल वर्मा, शंकरलाल मालवीय, संजय शर्मा, गौरव मेहता, निमित शर्मा, राहुल परमार, प्रवेश परमार, स्वेता डोडिया, पलाश कलंकी, अभिषेक गुर्जर, नयन पथरोड़, यशस्वी राव, रईस खान, राहुल दीक्षित, अर्पित कुमावत, अजय तलवादिया नवीन पंवार, सलमान खान, बबलू सिसौदिया आदि ने भी बधाई दी है। बधाई दी और उसके उज्वल भविष्य की कामना की l