खेल उपलब्धि : 12वीं नेशनल चैम्पियनशिप 2025 की कबड्डी स्पर्धा में रतलाम के सहदेव जाट बेस्ट डिफेंडर व यूनुस खान बेस्ट आल राउंडर फरफॉर्मर बने
रतलाम के दो विद्यार्थियों ने ग्वालियर में आयोजित 12वीं नेशनल चैम्पियनशिप 2025 की कबड्डी स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीते।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । इंडियन गेम्स एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा 12वीं राष्ट्रीय कब्बडी स्पर्धा का आयोजन ग्वालियर में किया गया। इसमें रतलाम के दो विद्यार्थियों ने गोल्ड मेडल जीत कर शहर का नाम गौरवान्नवित किया। स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाले विद्यार्थियों में सहदेव जाट बेस्ट डिफेंडर और यूनुस खान बेस्ट आल राउंडर परफॉर्मर चुने गए। दोनों विद्यार्थियों को उनके प्रशिक्षकों, परिजन और विद्यार्थी मित्रों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।