रतलाम के वार्ड क्रमांक 31 के पार्षद के निर्वाचन के लिए रिटर्निंग तथा सहायक रिटर्निग अधिकारी नियुक्त, 15 दिसंबर से दाखिल होंगे नामांकन
रतलाम के वार्ड क्रमांक 31 के पार्षद के रिक्त पद के लिए निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। मतदान 5 जनवरी और मतगणना 9 को होगी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । नगरीय निकायों के उप निर्वाचन वर्ष 2023 उत्तरार्ध के अन्तर्गत रतलाम नगर निगम वार्ड क्रमांक 31 के पार्षद पद पर निर्वाचन होना है। इसके लिए कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार रिटर्निंग अधिकारी रहेंगे। सहायक रिटर्निग अधिकारी एसडीएम रतलाम शहर संजीव केशव पांडेय होंगे। इसके साथ निर्वाचन कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया है।
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा एक आदेश के तहत जारी निर्वाचन कार्यक्रम के तहत नगरीय निकायों के उप निर्वाचन वर्ष 2023 के लिए निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति का कार्य 15 दिसंबर को होगा। नामांकन सुबह 10.30 बजे से प्राप्त लिए जाएंगे। स्थान के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन भी 15 दिसंबर को होगा। इसी दिवस मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन होगा। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर दोपहर 3.00 बजे तक रहेगी। नाम निर्देशन पत्रों की संविक्षा का कार्य 23 दिसंबर को होगा।
नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 26 दिसंबर रहेगी। इस दिन दोपहर 3.00 बजे तक नाम वापस ले सकेंगे। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने एवं निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन कार्य 26 दिसंबर को अभ्यर्थीता से नाम वापसी के ठीक बाद होगा। निर्वाचन के लिए मतदान 5 जनवरी को सुबह 7.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक होगा। मतगणना तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा 9 जनवरी को की जाएगी।