रोटरी क्लब शुरू करेगा पैथोलॉजी लैब व उपचार सलाह केंद्र, शासकीय स्कूलों पर खर्च होगी रोटरी ग्लोबल ग्रांट

रोटरी क्लब रतलाम का 78वां संकल्प समारोह संपन्न हुआ। इस दौरान नए पदाधिकारियों ने पदभार ग्रहण किया। नए अध्यक्ष ने पैथोलॉजी लैब और उपचार सलाह केंद्र शुरू करने की घोषणा की।

रोटरी क्लब शुरू करेगा पैथोलॉजी लैब व उपचार सलाह केंद्र, शासकीय स्कूलों पर खर्च होगी रोटरी ग्लोबल ग्रांट
रोटरी क्लब रतलाम के पदाधिकारी पदग्रहण समारोह के दौरान शपथ लेते हुए।

रोटरी क्लब रतलाम के नवीन अध्यक्ष नाहर ने 78वें संकल्प व पदभार ग्रहण समारोह में की घोषणा

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रोटरी क्लब रतलाम जल्द ही नागरिकों के लिए रोटरी हॉल में पैथोलॉजी लैब तथा उपचार सलाह केंद्र प्रारंभ करेगा। क्लब विभिन्न चयनित शासकीय स्कूलों में रोटरी ग्लोबल ग्रांट से  प्राप्त 33 लाख रुपए की सहायता विद्यालय सुधार एवं शिक्षा सामग्री पर खर्च करेगा।

यह घोषणा रतलाम रोटरी क्लब के नवीन अध्यक्ष रवि नाहर ने की। वे जेएमडी परिसर में आयोजित 78वें संकल्प एवं पदभार ग्रहण समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्य अतिथि द रोटरी फाउंडेशन के ट्रस्टी रोटे डॉ. भरत पंड्या व संकल्प अधिकारी पीडीजी रोटे  डॉ. नलिनी लंगर थीं। मानद सदस्या पद्मश्री डॉ. लीला जोशी तथा वरिष्ठ समाजसेवी फतेहलाल कोठरी विशेष रूप से उपस्थित थे। प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन किया।

सभा प्रारम्भ करने की घोषणा संजय गोधा ने की। रोटरी प्रार्थना चंदू शिवानी ने प्रस्तुत की। फ़ोर-वे टेस्ट का वाचन सिद्धार्थ जैन ने किया। अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष रवि नाहर, सचिव आरसी अय्यर, पूर्व अध्यक्ष विमल छाजेड़, पूर्व सचिव कमल पिरोदिया, रंगलाल चोरड़िया, रूमी कांट्रेक्टर, पुष्पेन्द्र फलोदिया, शोभा तांतेड़, अमिता अय्यर, सोनल लखानी  आदि ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. पंड्या ने कहा कि हर व्यक्ति अपने घर का आंगन साफ सुथरा रखेगा तो दुनिया वैसे ही साफ-सुथरी हो जाएगी। अच्छे रोटेरियन में दूरदर्शी, मार्गदर्शी व समदर्शी, पारदर्शी सोच होना चाहिए। यह गुण जिसमें रहते है, वह सफल रहता है। दूसरों की मदद करना रोटरी की सोच है।

कॉलर पहनाकर व पिन लगाकर सौंपा पदभार

निवर्तमान अध्यक्ष छाजेड़ ने नवीन अध्यक्ष नाहर तथा निवर्तमान सचिव पिरोदिया ने नवीन सचिव अय्यर को कॉलर पहनाकर व पिन लगाकर पदभार सौंपा। नवीन पदाधिकारियों अध्यक्ष नाहर, सचिव अय्यर, नॉमिनी अध्यक्ष दीप्ति कोठारी, सह सचिव लखानी, पूर्व अध्यक्ष छाजेड़, संचालक मंडल दीपक पंत, मीतेश गादिया, रूमी कांट्रेक्टर, आशीष राठी, प्रखर डफरिया, संजय गोधा को संकल्प अधिकारी डॉ. लंगर ने संकल्प दिलवाया। पाल हैरिस फ़ेलो सदस्यों की जानकारी संस्कार कोठारी ने दी। मुख्य अतिथि का परिचय मीतेश गादिया तथा संकल्प अधिकारी का अनीता नाहर ने दिया।

पीडीजी अंकलेसरिया व तांतेड़ का हुआ सम्मान

अतिथियों ने क्लब के वरिष्ठ सदस्य एवं पीडीजी टेहम्पटन सोहराब अंकलेसरिया  के सदस्यता के 60 वर्ष पूर्ण होने पर सम्मानित किया। अंकलेसरिया ने  60 वर्षों के सफ़र का व्रत्तांत सुनाया। पीडीजी अशोक तांतेड़ को रोटरी फाउंडेशन के प्रतिष्ठित पुरस्कार डिस्टिंग्विश सर्विस अवॉर्ड से सम्मानित होने पर क्लब द्वारा विशेष रूप से सम्मान किया गया। तांतेड़ का पुरस्कार परिचय प्रकाश लखानी ने दिया। क्लब की पत्रिका सेवांजलि  का विमोचन दीप्ति कोठारी ने करवाया। अतिथियों को स्मृति चिह्न अंकलेसरिया, तांतेड़, नीना अंकलेसरिया व अनीता नाहर ने प्रदान किए। संचालन  मीतू गादिया व दीपक पंत ने किया। समाजसेवी अंकलेसरिया का परिचय व आभार प्रदर्शन आर. सी. अय्यर ने किया। समापन राष्ट्र गान से हुआ।