नमो युवा रन (मैराथन) में दिखा युवाओं का जोश, उत्साह और राष्ट्रभक्ति, मंत्री काश्यप बोले- यह जोश मोदी जी को ताकत देगा
रतलाम में नमो युवा रन (मैराथन) में 5000 से ज्यादा युवाओं ने भाग लिया। मंत्री चेतन्य काश्यप ने कहा- युवाओं का जोश मोदी जी को ताकत देगा। कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण और फिट इंडिया संदेश भी दिया गया।
-
रतलाम में भाजपा युवा मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर विशाल नमो युवा रन का आयोजन किया
-
5000 से अधिक युवाओं ने राष्ट्रभक्ति और फिट इंडिया का संदेश दिया।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा पखवाड़ा के तहत रविवार सुबह भारतीय जनता युवा मोर्चा ने विशाल नमो युवा रन (मैराथन) का आयोजन किया। इसमें 5000 से अधिक युवाओं ने सहभागिता कर जोश, उत्साह और राष्ट्रभक्ति का परिचय दिया। मैराथन का शुभारंभ और समापन एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप के आतिथ्य में हुआ। इस मौके पर उन्होंने कहा कि युवाओं का यह जोश मोदी जी को और ताकत एवं बल देगा, इससे वे दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाएंगे।

नमो युवा रन में युवा वर्ग प्रधानमंत्री मोदी के चित्र वाले टी-शर्ट पहने हुए थे। हजारों की संख्या में शहर की सड़कों पर जब उनका जोश उमड़ा तो, देखने वाले देखते ही रह गए। युवा रन महलवाड़ा से डालूमोदी बाजार, गणेश देवरी, धानमंडी, शहर सराय, न्यू रोड, दोबत्ती, मेहंदीकुई बालाजी होते हुए वापस महलवाड़ा पहुंचकर सम्पन्न हुई।

भाजयुमो की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया। साथ ही युवाओं को नशा त्याग कर स्वस्थ जीवन शैली अपनाने और फिट रहने का संकल्प भी दिलाया गया। इस दौरान मंच पर मंत्री काश्यप के साथ राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, ग्रामीण विधायक, महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, सेवा पखवाड़ा टोली के संयोजक निर्मल कटारिया, खेल प्रकोष्ठ के संयोजक अनुज शर्मा उपस्थित रहे। नमो युवा रन ने प्रधानमंत्री के फिट इंडिया अभियान से जुड़ने के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया।

1 लाख रुपए के पुरस्कार बांटे
नमो युवा रन के दौरान खिलाड़ियों ने अपनी कला प्रदर्शन भी किया। भाजयुमो द्वारा एक लाख रु. की राशि के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण किए। लक्की ड्रॉ भी खोला गया। कार्यक्रम का संचालन विकास शैवाल ने किया। आभार जिला उपाध्यक्ष गौरव मूणत ने माना।

ये उपस्थित रहे
इस दौरान भाजयुमो के जिला पदाधिकारी ऋषभ दुबे, रविन्द्र पाटीदार, सिद्धार्थ कटारिया, राहुल जाधव, शुभम चौहान, संजय जाट, संजय पांचाल, राहुल पाटीदार, प्रतीक विजयवर्गीय, शिवम मूणत, सत्यजीत सिंह राजावत, आयुष पड़ियार, चिराग असरानी सहित संदीप मौर्य आदि उपस्थित रहे।
📌 हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें |
