दीपावली पर रतलाम में बदला ट्रैफिक रूट ! जानें 12 से 22 अक्टूबर तक कहां रहेगा नो-व्हीकल जोन और कहां रहेगी पार्किंग की सुविधा
रतलाम में दीपावली की खरीददारी के मद्देनजर यातायात पुलिस ने 12 से 22 अक्टूबर तक रूट डायवर्सन और पार्किंग प्लान जारी किया है। जानें कहां रहेगा नो-व्हीकल जोन और किन क्षेत्रों में की गई वैकल्पिक पार्किंग की व्यवस्था।

बाजार जाने से पहले यह खबर जरूर पढ़ें! दीपावली के लिए रतलाम पुलिस ने बदला ट्रैफिक रूट और पार्किंग प्लान
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । त्योहारी खरीददारी शुरू हो चुकी है। शहर के प्रमुख बाजारों में ग्राहकों की भीड़ भी बढ़ने लगी है। ग्राहकों को परेशानी नहीं हो इसके लिए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्सन और पार्किंग प्लान तैयार किया है। यह प्लान दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहनों के साथ ही भारी वाहनों पर लागू होगा। इसलिए बाजार जाने से पहले यातायात पुलिस का पूरा प्लान जान लें।
एसपी अमित कुमार द्वारा दीपोत्सव की खरीददारी को ध्यान में रखते हुए शहर के प्रमुख बाजारों की लगातार मॉनिटरिंग करवाई जा रही है। एसपी के निर्देश पर यातायात पुलिस ने त्योहारी खरीददारी को सुगम बनाने के लिए 12 से 22 अक्टूबर तक के लिए वाहनों की पार्किंग की प्लानिंग की है। साथ ही मुख्य बाजारों में वाहनों की आवाजाही को लेकर भी नई व्यवस्था लागू की है।
...तो होगी ये कार्रवाई
यातायात पुलिस रतलाम का अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए चार पहिया वाहनों को लेकर बाजार क्षेत्र में प्रवेश नहीं करें एवं निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही अनिवार्य रूप से पार्किंग करें। यदि आपके वाहन के कारण यातायात अवरुद्ध होता है तो वाहन को क्रेन से टो किया जाएगा। यातायात पुलिस ने सभी नगरवासियों एवं दुकानदारों से सहयोग की अपील की है।
रूट डायवर्सन प्लान
- गणेश देवरी से डालूमोदी बाजार एवं नौलाईपुरा की ओर जाने वाले सभी प्रकार के लोडिंग, चार पहिया वाहन, ऑटो रिक्शा, मैजिक वाहन एवं ई-रिक्शा का मार्ग पूर्णतः परिवर्तित रहेगा।
- डालूमोदी बाजार से गणेश देवरी एवं घास बाजार की ओर जाने वाले सभी प्रकार के लोडिंग, चार पहिया वाहन, ऑटो रिक्शा, मैजिक वाहन एवं ई-रिक्शा के मार्ग पूर्णतः परिवर्तित रहेगा।
- चौमुखी पुल से गणेश देवरी की ओर जाने वाले सभी प्रकार के लोडिंग, चार पहिया वाहन, ऑटो रिक्शा, मैजिक वाहन एवं ई-रिक्शा का मार्ग पूर्णतः परिवर्तित रहेगा।
- घास बाजार से डालूमोदी बाजार की ओर जाने वाले सभी प्रकार के लोडिंग, चार पहिया वाहन, ऑटो रिक्शा, मैजिक वाहन एवं ई-रिक्शा के मार्ग पूर्णतः परिवर्तित रहेगा।
- सभी प्रकार के हैवी वाहनों की शहर में रात00 से एन्ट्री रहती है लेकिन त्योहारों को देखते हुए दिनांक 12 से 22 अक्टूब 2025 तक रात 12.00 बजे के बाद ही एन्ट्री रहेगी।
- नवकार नमकीन से सुभाषनगर तिराहा, हाट की चौकी एवं आबकारी तिराहा तक सुबह 09.00 से रात 00 तक हैवी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इनका मार्ग पूर्णतः डायवर्ट रहेगा। इन क्षेत्रों में कोई भी वाहन चालक / वाहन मालिक वाहन लेकर प्रवेश नहीं करेगा। इस क्षेत्र में वाहन भी खड़ा नहीं किया जा सकेगा।
- त्यौहारों के मद्देनजर हैवी वाहनों की एन्ट्री रात 12.00 बजे से सुबह 09.00 बजे तक ही रहेगी।
यहां रहेगा नो-व्हीकल जोन
- हमदर्द मेडिकल से लक्ष्मीजी का मंदिर, माणकचौक थाना, नौलाईपुरा तक का रास्ता नो-व्हीकल जोन रहेगा।
- जमनालाल स्वीट्स से माणकचौक चौराहा, साहूबावड़ी, घासबाजार, भुट्टा बाजार गली तक का रास्ता नो-व्हीकल जोन रहेगा।
यहां रख सकेंगे दो पहिया व चार पहिया वाहन
- माणक चौक क्षेत्र के दुकानदारों के वाहन माणकचौक थाने के सामने शासकीय हायर सेकंरी स्कूल क्रमांक 1 में रखे जा सकेंगे।
- धनजीबाई के नोहरे में दो पहिया वाहनों की पार्किंग रहेगी।
- ईदगाह के पास सुतारों का वास में दो पहिया और चार पहिया वाहन की पार्किंग रहेगी।
- आजाद चौक (चाँदनी चौक) के अंदर दो पहिया वाहनों की पार्किंग रहेगी।
- डॉ. देवीसिंह की गली में दो पहिया वाहन खड़े किए जा सकेंगे।
- चौड़ावास, रामगढ़ में दो पहिया वाहनों की पार्किंग रहेगी।
- काशीनाथ का नोहरा में दो पहिया व चार पहिया वाहनों की पार्किंग होगी।
- अमृतसागर तालाब के किनारे दो पहिया और चार पहिया वाहन खड़े कर सकेंगे।