5.83 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल हुए 2021-22 के लिए, 4.60 लाख तो आखिर के एक घंटे में दाखिल हुए

लोगों ने इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने में काफी रुचि दिखाई। बीते वित्त वर्ष के लिए 5.83 करोड़ के लगभग रिटर्न दाखिल किए गए जो बड़ा आंकड़ा है। इससे प्रतीत होता है कि लोगों में देश की सरकार के प्रति भरोसा बढ़ा है। रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया सरलीकृत होना भी वजह है।

5.83 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल हुए 2021-22 के लिए, 4.60 लाख तो आखिर के एक घंटे में दाखिल हुए
आयकर विभाग।

एसीएन टाइम्स @ नई दिल्ली । वित्त वर्ष 2021-22 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) जमा करने को लेकर इस बार टैक्सपेयर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। पूरे वित्त वर्ष के लिए पौने छह करोड़ से ज्यादा (लगभग 5.83 करोड़) रिटर्न दाखिल हुए। इनमें से 4.60 लाख तो सिर्फ आखिर के एक घंटे में ही दाखिल हो गए।

आईटी रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया लगातार सरलीकृत की जा रही है। इसके साथ ही लोगों में अपनी आमदनी जाहिर करने को लेकर भी जागरूकता आ रही है। यही वजह है कि आईटी रिटर्न दाखिल करने में लोग ज्यादा रुचि ले रहे हैं। वित्त वर्ष 2021-22 के लिए रिटर्न दाखिल करने के लिए 31 जुलाई आखिरी तारीख थी। इस दिन तक कुल 5 करोड़ 82 लाख 88 हजार 692 रिटर्न दाखिल किए गए।

अंतिम एक घंटे में 4.60 लाख रिटर्न हुए दाखिल

खास बात यह है कि करीब 63,47,054 लाख रिटर्न तो आखिरी दिन रविवार को जमा हुए। इनमें से भी 4,60,496 लाख रिटर्न तो आखिरी के एक घंटे (रविवार रात 9 से 10 बजे तक) जमा कराए गए। यह जानकारी खुद आयकर विभाग ने एक ट्वीट में बताई।

सोशल मीडिया पर आखिरी तारीख को बढ़ाने की मांग

आयकर विभाग ने आईटीआर जमा करने के लिए 31 जुलाई की डेडलाइ तय की थी। इसके चलते ही विभाग दवारा लगातार लोगों से रिटर्न दाखिल करने के लिए अनुरोध कर रहा था। इसके लिए एसएमएस और ईमेल के जरिए अनुरोध किया गया। इसके बाद रिटर्न दाखिल करने पर लेट फीस का प्रावधान है। यही वजह है कि विभाग इससे बचने के लिए समय रहते रिटर्न दाखिल करने के लिए कहा रहा था। वहीं दूसरी ओर लोग आखिरी तारीख बढ़ाने को लेकर मांग कर रहे थे। आखिरी दिन भी ट्वीटर पर यह मांग ट्रेंड हो रही थी।

कॉरपोरेट और कारोबारियों को 31 अक्टूबर तक भरना होता है रिटर्न

गौरतलब है कि आईटी रिटर्न भरने की तारीख टैक्सपेयर्स की श्रेणी के अनुसार अलग-अलग रहती है। नौकरीपेशा लोगों को आईटीआर 31 जुलाई तक भरना होता है जबकि कॉरपोरेट और कारोबारियों को 31 अक्टूबर तक रिटर्न भरना होता है। 

लोगों का रुख सकारात्मक, इसके परिणाम भी अच्छे आएंगे

आखिरी तारीख तक इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों की संख्या उनकी सकारात्मक सोच का परिचय देती है। यह देश की सरकार के प्रति करदाताओं का भरोसा है जो लगातार बढ़ रहा है। इसके भविष्य में अच्छे परिणाम आएंगे।