रतलाम : अफसरों की सांठ-गांठ में फंसी BAC-CAC की प्रतिनियुक्ति ! आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने नवागत कलेक्टर के समक्ष किया खुलासा
रतलाम में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने कलेक्टर मीशा सिंह को ज्ञापन सौंपकर चार माह से लंबित बीएसी और सीएसी प्रतिनियुक्तियों पर कार्रवाई की मांग की। संघ ने पूर्व सीईओ और डीपीसी पर सांठ-गांठ के आरोप लगाए।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश की जिला इकाई ने नवागत कलेक्टर मीशा सिंह से भेंटकर उनका स्वागत किया। उन्हें चार माह से अटकी बीएसी और सीएसी की प्रतिनियुक्ति की जानकारी दी। पदाधिकारियों ने बताया कि जिला पंचायत के पूर्व सीईओ और जिला शिक्षा केंद्र के पूर्व डीपीसी की सांठ-गांठ के कारण ही प्रतिनियुक्तियां नहीं हो पाई हैं।
जिला इकाई का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड एवं उज्जैन संभाग के अध्यक्ष प्रकाश शुक्ला के नेतृत्व में कलेक्टर से मिला। इस दौरान संघ की ओर से एक ज्ञापन भी कलेक्टर को सौंपा गया। इसमें बाया गया कि तत्कालीन डीपीसी एवं सीईओ की सांठ-गांठ से 4 माह से प्रचलित खण्ड शिक्षा स्रोत समन्वयक (बीएसी) एवं जनशिक्षकों (सीएसी) की काउंसलिंग प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो सकी है।
तय अवधि गुजरने के बाद भी जमें है बीएसी-सीएसी
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि जिले में कार्यरत अधिकतर BAC एवं CAC की प्रतिनियुक्ति 2019 में हुई थी। उनकी प्रतिनियुक्ति अवधि 4 वर्ष (3+1) नियत है जो काफी समय पूर्व ही पूरी हो चुकी है। कई तो इन पदों पर कार्य करते हुए 6-6 साल की अवधि भी पूरी कर चुके हैं। लंबे समय से एक ही कार्य करने से जहां उनमें उदासीनता आई है, वहीं उनकी कार्यक्षमता भी प्रभावित हुई है। नतीजतन रतलाम जिला प्रत्येक कार्य क्षेत्र में पूरे प्रदेश में निरन्तर निचले पायदान पर है। इसके साथ ही कई बीएसी और जनशिक्षकों का चयन उच्च पद प्रभारी के रूप में भी हो चुका है। इन दोनों ही कारणों से लगभग 80 फीसदी बीएसी-सीएसी के पद रिक्त हैं या भरे जाने हैं।
अंतरिम सूची जारी होने के बाद भी नहीं हुई काउंसलिंग
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने कलेक्टर को बताया अवधि पूरी कर चुके और उच्च पद प्रभार के लिए चयन से रिक्त पदों को भरने के लिए जिला शिक्षा केंद्र द्वारा 27 मई 2025 को विज्ञप्ति जारी की गई थी। इसमें 16 जून 2025 तक आवेदन मंगाए गए थे। 14 जुलाई 2025 को अंतरिम सूची भी जारी हो गई थी जिस पर 18 जुला 2025 तक दावे-आपति स्वीकार किए गए थे। इसके बाद से यह प्रक्रिया जहां की तहां अटकी है। संघ ने निर्धारित अवधि के बाद भी डटे बीएसी-सीएसी की प्रतिनियुक्ति रद्द कर नई काउंसलिंग से पद भरने का आग्रह किया।
कलेक्टर ने दिखाई सहृदयता, कहा- आप सीईओ से भी मिलें
कलेक्टर मीशा सिंह ने आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की न सिर्फ बात की बल्कि उनके द्वारा दी गई जानकारी को गंभीरता से भी लिया। उन्होंने यथाशीघ्र कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। इतना ही नहीं उन्होंने संघ के पदाधिकारियों से कहा कि आप जिला पंचायत की नवागत सीईओ वैशाली जैन से भी मिलें और उन्हें भी पूरे मामले से अवगत कराएं।
ये शामिल रहे प्रतिनिधिमंडल में
प्रतिनिधिमंड में संभाग अध्यक्ष प्रकाश शुक्ला एवं जिला अध्यक्ष सुनील कुमार गोंड के अलावा किरण पाटीदार (जिला उपाध्यक्ष), धर्मेंद्र शर्मा, जितेद्र शर्मा, जावेद अब्बासी, हरिराम जाटवा, राजेंद्र चौहान सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।