भव्य और विराट चुनरी यात्रा आज, श्री पद्मावती मंदिर से गढ़ंखखाई माता मंदिर तक 39 किलोमीटर दूरी तय करेगी, यह रहेगा यात्रा का रूट

श्री पद्मावती मंदिर से गढ़खंखाई माता मंदिर तक चुनरी यात्रा आज निकाली जाएगी। आप भी यात्रा में शामिल होना चाहते हैं तो यह रूट जान लें।

भव्य और विराट चुनरी यात्रा आज, श्री पद्मावती मंदिर से गढ़ंखखाई माता मंदिर तक 39 किलोमीटर दूरी तय करेगी, यह रहेगा यात्रा का रूट
श्री गढ़खंखाई माता।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । श्री गढ़खंखाई माता चुनरी यात्रा आयोजन समिति द्वारा आज (चैत्र नवरात्रि की सप्तमी - 15 अप्रैल 2024) को भव्य और विराट चुनरी यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा शाम 6:00 बजे महलवाड़ा स्थित श्री पद्मावती मंदिर से निकलेगी और श्री गढ़खंखाई माताजी मंदिर राजपुर पहुंचेगी।

श्री गढ़खंखाई माता चुनरी यात्रा आयोजन समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र रांका (पार्षद) एवं उपाध्यक्ष नरेंद्रसिंह चौहान ने बताया कि श्री पद्मावती माता एवं श्री चामुंडा माता को 11 - 11 फीट की चुनरी ओढ़ा कर महा आरती की जाएगी। इसके बाद पैदल चुनरी यात्रा निकाली रवाना होगी। यह पैलेस रोड, डालूमोदी बाजार, माणक चौक, घांस बाजार, चौमुखी पुल, चांदनी चौक, लक्कड़पीठा, बाजना बस स्टैंड, सागौद रोड, शिवगढ़ होते हुए 39 किलोमीटर का मार्ग तय कर कर सुबह करीब 6:00 बजे श्री गढ़खंखई माता मंदिर राजापुरा पहुंचेगी। यहां राष्ट्र की प्रगति और उन्नति की कामना को लेकर चुनरी चढ़ाई जाएगी।

यात्रा में शामिल होने की अपील

आयोजन समिति के धर्मेंद्र रांका (पार्षद), उपाध्यक्ष नरेंद्रसिंह चौहान, मंगल सिंह पंवार, ओमप्रकाश धीमान, मुकेश गांधी, विपिन सोनी, गोपाल शर्मा, संजय पेमाल, गोविंद सिंह चौहान, कमलेश जोशी,  रत्ना, डॉ. रचित अग्रवाल, पुखराज हंसवाला, ऋषि पाटीदार, गब्बर यादव, संजय पंवार, लखन सिंह शेखावत, नीरज चावला, मंगल सोनार्थी, अनिल पांचाल, अर्जुन प्रजापत, सोनू प्रजापत, राहुल शर्मा (एडवोकेट), हेमंत ठाकुर, दिनेश मालवीय, खुशाल बैरागी, चंदनसिंह शेखावत, कृणाल सिंह गोयल, भरत सेन, वासुदेव बैरागी आदि ने शहर के सभी धर्म प्रेमी संगठन एवं माता-बहनों से आग्रह किया है कि वह अधिक से अधिक संख्या में चुनरी यात्रा में शामिल होकर यात्रा की शोभा को बढ़ाएं।