भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की 133वीं जयंती पर भाजपा, कांग्रेस और जन अभियान परिषद ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन
रतलाम में भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर विभिन्न संस्थाओं ने कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
बाबा साहब के सपनों को साकार कर रही भाजपा - कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की 133वीं जयंती रविवार को मनाई गई। इस अवसर पर जगह-जगह विभिन्न आयोजन हुए। भाजपा, कांग्रेस और जन अभियान परिषद द्वारा श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए डॉ. आंबेडकर और उनके कार्यों को याद किया गया।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा आंबेडकर सर्किल में माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें भारत रत्न डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, जिला प्रभारी प्रदीप पांडेय ने माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार डॉ. आंबेडकर के सपने को साकार कर रही है। भाजपा लगातार दलित, शोषित और वंचितों को सामर्थ्यवान बनाने में लगी हुई है। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि बाबा साहब ने पूरा जीवन गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने संविधान का निर्माण कर भारत को सशक्त और समृद्धशाली बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
छाछ का वितरण किया
कार्यक्रम में भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की स्मृति में छाछ का वितरण किया। महापौर प्रहलाद पटेल, विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, जिला उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, सुनील सारस्वत, कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, जिला मीडिया प्रभारी अरुण त्रिपाठी, सह प्रभारी नीलेश बाफना, भंडार प्रमुख दशरथ पाटीदार, सहसंयोजक प्रह्लाद राठौड़, मंडल अध्यक्ष विनोद यादव, महामंत्री राकेश परमार, नंदकिशोर पंवार, कमल सिलावट, धर्मेंद्र देवड़ा, वरिष्ठ नेता मधु पटेल, प्रवीण सोनी, सोशल मीडिया संयोजक करण वशिष्ठ, गोपाल राठी, अजा मोर्चा के ओमप्रकाश बोरिया, राहुल निंधाने, सुदीप पटेल, प्रभु सोलंकी, यशवंत राव, हरिकिशन बोरीवाल, जितेंद्र सिलावट, धीरेंद्र महावर, श्रवण बोयत, रवि सोलंकी, रामलाल डाबी, करण कैथवास सहित विभिन्न मोर्चा और प्रकोष्ठ एवं पार्टी पदाधिकारी, एमआईसी सदस्य, पार्षदगण एवं कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।
शहर कांग्रेस ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए
डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। कोर्ट तिराहा स्थित डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, कांग्रेस महासचिव श्रीमती यास्मीन शेरानी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बसंत पंड्या, वीरेंद्र प्रताप सिंह, सोहेल काजी, नगर निगम उप नेता कमरुद्दीन कचवाय, प्रवक्ता जोएब आरिफ, प्रभु राठौड़, कांग्रेस पार्षद की सचेतक आशा रावत, राजीव रावत, संगठन मंत्री मांगीलाल जैन, पार्षद कविता महावर, वहीद शैरानी, सलीम बागवान, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मेहमूद शेरानी, प्रदीप राठौड़, इक्का बेलूत, इकरार चौधरी, विजय उपाध्याय, हेमंत नेका, आरिफा कचवाय, सोनू व्यास, मनोज खोईवाल, राजनाथ यादव, सुनील महावर, शाकिर शाह, यूसुफ शाह, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।
मौलिक अधिकारों और शत-प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाई
म. प्र. जन अभियान परिषद के सीएमसीएलसीडीपी पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को विकासखंड समन्वयक शैलेंद्र सिंह सोलंकी द्वारा संविधान के मौलिक अधिकारों के प्रति संकल्प दिलाया गया। सोलंकी ने कहा कि हम सबको मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है। हमारे वार्ड एवं गांव को शत-प्रतिशत मतदान की ओर ले जाना है। प्रत्येक नागरिक मतदान करें, अपने अधिकार को जाने और इसके लि अन्य लोगों को भी जागरूक करे। इस अवसर पर सामाजिक संस्था के प्रतिनिधि सतीश टांक, परिषद परामर्शदाता रघुवीर सिंह, राजेश सोलंकी, आशीष यादव, प्रदीप बिड़वाल सहित पाठ्यक्रम के विद्यार्थी उपस्थित रहे।