श्री श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज ने मनाया रंगारंग फाग उत्सव व होली मिलन समारोह, मालवी के तड़के ने बढ़ा दिया आयोजन का आनंद

इंदौर में हर तरफ फाग महोत्सव की धूम है। इसी तारतम्य में श्री श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज ने रंगारंग फआग उत्सव मनाया। इस मौके पर समाज का होली मिलन समारोह भी हुआ। इसमें महिला, बचे सहित सभी ने सतरंगी प्रस्तुतियां दीं। आयोजन की थीम मालवी पर आधारित रही।

श्री श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज ने मनाया रंगारंग फाग उत्सव व होली मिलन समारोह, मालवी के तड़के ने बढ़ा दिया आयोजन का आनंद

एसीएन टाइम्स @ इंदौर । श्री श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज इंदौर ने रंगारंग फाग उत्सव एवं होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया। मालवी ‌संरक्षण एवं संवर्धन थीम पर आयोजन श्रीगौड़ विधा मन्दिर में हुआ। इसमें बच्चों से लेकर बड़ों तक ने सुंदर प्रस्तितियां दीं।

फाग उत्सव एवं होली मिलन समारोह में इस बार मालवी रस की फुहारों ने सभी को आनंदित किया। समाज की माता-बहनों और नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सुंदर एवं आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। लोकगीत, होली गीत, नृत्य एवं वादन की प्रस्तितियों में समाजजन जमकर झूमे। सभी ने एक-दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

समारोह में कल्पना व्यास, नीलिमा त्रिवेदी, सीमा मण्डलोई, मनोज पण्डित, प्रीति जोशी, नन्हीं बच्ची रावि व राशि की प्रस्तुतियां उल्लेखनीय रहीं। नन्हे वेदांत ने वेद मंत्र से सब को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं. मुकेश शर्मा, उपाध्यक्ष मनोज दुबे, रंजना पाठक, नरेंद्र मंडलोई, दुर्गेश दुबे, वीरेंद्र कानूनगो, अभिषेक पंडित, मनीष दुबे, मनीष मण्डलोई, रेनू ठाकुर एवं वरिष्ठ संचालक अरुण मण्डलोई मौजूद रहे।

कार्यक्रम की सूत्रधार हेमलता शर्मा ‘भोली बेन ने मालवी में संचालन किया। इसमें सहयोग निरूपमा त्रिवेदी ने किया। रंजना पाठक का विशेष सहयोग रहा। आभार मनोज दुबे ने माना।