पानी के लिए फिर बहा रिश्ते का खून, चचेरे भाई ने कुल्हाड़ी से हमला कर बड़े भाई को उतार दिया मौत के घाट

कुएं से खेत सींचने को लेकर रतलाम जिले में एक युवक ने चचेरे भाई की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से रिमांड पर सौंपा।

पानी के लिए फिर बहा रिश्ते का खून, चचेरे भाई ने कुल्हाड़ी से हमला कर बड़े भाई को उतार दिया मौत के घाट
एसीएन टाइम्सरतलाम । जिले पानी के लिए फिर रिश्ते का खून बहा। पंचेड़ गांव में चचरे भाई ने ताऊ के बेटे (बड़े भाई) की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी। हत्या बोरवेल से पानी पिलाने की बात को लेकर हुई। हत्याकांड का खुलासा एसडीओपी (ग्रामीण) संदीप कुमार ने पत्रकार वार्ता में किया।
एसडीओपी कुमार ने बताया 22 नवंबर की सुबह नामली स्थित पंचेड़ के एक खेत में एक युवक का शव मिला था। उसकी पहचान कन्हैयालाल पिता सत्यनारायण धाकड़ (28) निवासी पंचेड़ के रूप में हुई थी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम पहुंच कर शव पीएम के लिए भिजवाया था। मामले में एसपी गौरव तिवारी और एएसपी डॉ. इंद्रजीत बाकरवाल के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई। जांच में मामला हत्या का निकला। प्रेस वार्ता के दौरान नामली थाना प्रभारी आर एस भाबोर, बाजना थाना प्रभारी आर एस बरडे, रावटी थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह ठाकुर मौजूद थे। 
संदेह के आधार पर चचेरे भाई से हुई पूछताछ तो हो गया खुलासा
पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर मृतक कन्हैयालाल के काका रमेशचंद्र के बेटे कचरूलाल धाकड़ से पूछताछ की। साक्ष्यों की जांच और सख्ती से पूछताछ करने पर कचरूलाल ने कन्हैयालाल की हत्या करना स्वीकार कर लिया। इससे पहले वह और परिजन अनजान बनते रहे। पुलिस के अनुसार मृतक के परिवार का नलकूप से पानी लेने को लेकर रमेशचंद्र से विवाद हुआ था। इसके चलते कन्हैयालाल की हत्या कचरूलाल ने की। आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जहां से एक दिन पर सौंपने के आदेश हुए। हत्या में उपयोग हुई कुल्हाड़ी, आरोपी के कपड़े, जूते आदि भी जब्त हुए हैं।  
इनकी भूमिका रही सराहनीय 
पुलिस टीम में ये रहे शामिल नामली थाना प्रभारी आर. एस. भाबोर, बाजना थाना प्रभारी आर. एस. बरडे, उप निरीक्षक आरपी सारस्वत, राजेश मालवीय, सपना राठौर, सहायक उप निरीक्षक विनोद कटारा, बी. एस. बामनिया, सहायक उपनिरीक्षक फरहतुल्ला मिर्जा, प्रधान आरक्षक रमाकांत, संतोष अग्निहोत्री, महिला प्रधान आरक्षक कांता भाभर, प्रधान आरक्षक मनमोहन शर्मा (साइबर सेल), आरक्षक अमित त्यागी, अर्जुन मकवाना, महिला आरक्षक रचना कन्नौजी।