बर्थडे पार्टी के दौरान हुआ विवाद चाकूबाजी में बदला, एक युवक की मौत व एक गंभीर इंदौर रैफर, चार आरोपी गिरफ्तार, एक के घर चला बुलडोजर, देखें वीडियो...
रतलाम में बर्थडे पार्टी के दौरान हुए विवाद में चले चाकूबाजी हो गई। घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका चाचा गंभीर घायल है। गिरफ्तार हुए चार आरोपियों में एक के घर को बुलडोजर से ढहाने के बाद मृतक के परिजन शांत हुए।
शहर के दीनदयालनगर थाना क्षेत्र की वारदात, मृतक व घायल को परिजन ने जिला अस्पताल में किया हंगामा, आरोपी का घर तोड़ने के बाद हुए शांत
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर के बाजना बस स्टैंड क्षेत्र में बीती रात बर्थ-डे पार्टी के दौरान हुए विवाद में चाकूबाजी हो गई। हमले में चाकू लगने से एक युवक सहित दो लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों में से एक युवक की जिला अस्पताल में मौत हो गई जबकि दूसरे को इंदौर रैफर किया गया है। घटना के बाद लोग अस्पताल में जुडटे और आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस द्वारा चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। प्रशासन ने प्रारंभिक कार्रवाई करते हुए एक आरोपी के घर पर बुलडोजर भी चलाया है।
जानकारी के अनुसार घटना दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र की है। गुरुवार रात करीब 10 बजे चाकूबाजी की वारदात में सोहेल पिता मंतू शाह (20) एवं उसका चाचा अज़ह हुसैन शाह (22) गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों गंभीरों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां सोहेल की मौत हो गई जबकि अज़हर को इंदौर रैफर कर दिया गया।
जिला अस्पताल में उमड़ी भीड़, आरोपियों के घर तोड़ने की मांग की
घटना को लेकर मृतक और घायल के परिजन और समर्थकों ने देर रात तक जिला अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर उनके घर तोड़ने की कार्रवाई की जाए। विवाद में शामिल दोनों पक्ष अलग-अलग समुदाय के होने से पुलिस और प्रशासन ने एहतियात बरते हुए देर रात ही व्यापक पुलिस तैनात कर दिया गया था। सुबह पोस्टमार्टम कर मृतक सोहेल का शव उसके घर ले जाया गया जिसे देख परिजन बिफर पड़े। उन्होंने पुलिस और प्रशासन के समझ अंतिम संस्कार से पूर्व आरोपी का मकान तोड़ने की शर्त रख दी। स्थिति को देखते हुए मामले में गिरफ्तार हुए चार आरोपियों में एक के घर को तोड़ने की कार्रवाई शुरू हो गई। मकान ढहाए जाने के बाद मृतक के परिजन शांत हुए।
बर्थडे पार्टी के दौरान हुआ विवाद, 4 आरोपियों से हो रही पूछताछ- एसपी
एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि रात में डीडी नगर थाना क्षेत्र से सूचना प्राप्त हुई थी कि चाकूबाजी की घटना में दो युवक घायल हैं। दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया था। घटना में घायल एक युवक की मृत्यु हो गई जबकि दूसरे को इंदौर रैफर किया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कुछ युवक एक जगह बर्थडे मनाने के लिए एकत्र हुए थे। किसी बात को लेकर इनमें झगड़ा हुआ और कहा-सुनी हो गई जो पहले हाथापाई एवं उसके बाद चाकूबाजी में तब्दील हो गई। शुरुआती जांच में तीन मुख्य आरोपियों के बारे में पता चला था। वे एक अन्य के यहां घटना में उपयोग किया गया चाकू रखकर भागे थे। चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है। घायलों और आरोपियों से बातचीत कर घटना की वस्तुस्थिति पता की जा रही है।