शेयर बाजार भी रहेगा बंद : शनिवार को करें दिनभर ट्रेडिंग क्योंकि 22 जनवरी को नहीं खुलेगा शेयर बाजार, आरबीआई का मनी मार्केट भी बंद रहेगा
श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन भारतीय शेयर बाजार में भी कारोबार बंद रहेगा। इस दिन आरबीआई के मुद्रा बाजार में भी आधे दिन ही काम नहीं होगा।

एसीएन टाइम्स @ नई दिल्ली । अयोध्या में भगवान राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के चलते 22 जनवरी (सोमवार) को देश का शेयर बाजार भी बंद रहेगा। इस बारे में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बीएसई (BSE) ने इस बारे में अपडेट कर दिया है। दोनों में ही इस दिन कारोबार नहीं होगा। इसके स्थान पर शनिवार को शेयर बाजार खुला रहेगा। इस दिन सुबह 9.30 से दोपहर 3.30 बजे तक कारोबार होगा।
जानकारी के अनुसार शनिवार को शेयर बाजार में पूरे दिन कारोबार होगा। इस दिन सुबह 9.00 बजे बाजार खुल जाएगा और दोपहर 3.30 बजे बंद होगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर दो स्पेशल सेशन होंगे। पहला सेशन सुबह 9.00 से 10.00 बजे तक होगा। इसमें प्री-ओपन सेशन 9.00 से 9:15 तक रहेगा। 9:15 बजे बाजार खुलेगा जो 10.00 बजे तक खुला रहेगा। ट्रेडिंग प्राइमरी वेबसाइट पर होगी। दूसरा सेशन सुबह 11:15 से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगा। इसमें सुबह 11:15 बजे मार्केट प्री-ओपन होगा। इसके बाद 11:30 से 12:30 बजे तक ट्रेडिंग होगी। प्री क्लोजिंग सेशन दोपहर 12:40 से 12:50 बजे तक होगी। इस दिन बाजार में सभी नकद और F&O शेयरों में 5 फीसदी का सर्किट होगा। फीसदी सर्किट वाली कंपनियों के सर्किट में कोई बदलाव नहीं होगा।
सोमवार मनी मार्केट में आधे दिन होगी ट्रेडिंग
प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन सोमवार को NCDEX पूरे दिन बंद रहेगा जबकि MCX में शाम 5 बजे से कारोबार होगा। इसी प्रकार भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी सोमवार के लिए मनी मार्केट के समय में बदलाव किया है। केंद्रीय बैंक ने मुद्रा बाजार 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहेंगे। इस दिन यह सुबह 9.00 बजे के स्थान पर दोपहर 2.30 बजे खुलेंगे। 22 जनवरी को प्राइमरी या सेकंडरी मार्केट में सरकारी सिक्योरिटीज, विदेशी एक्सचेंज, मनी मार्केट्स और रुपी इंटरेस्ट रेट डेरीवेटिव्स में कोई ट्रांजैक्शन या सेटलमेंट नहीं होगा। सभी शेष रहे ट्रांजैक्शन का सेटलमेंट अब 23 जनवरी 2024 को ही होगा। गौरतलब है कि, सरकार के 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है। महाराष्ट्र सरकार ने भी आधे दिन का अवकाश घोषित किया है। इसके चलते ही आरबीआई को उक्त निर्णय लेना पड़ा।