मणिपुर में बड़ा हादसा : छात्रों को टूर पर ले जा रही 2 स्कूली बसें नोनी में पलटीं, 15 छात्रों की मौत आशंका, CM बीरेन सिंह ने जारी किया हादसे वीडियो

मणिपुर के नोनी जिले में दो स्कूल बसें पलटने से 15 छात्रों की मौत की खबर आ रही है। बसें थम्बलनू हायर सेकंडरी स्कूल की बताई जा रही हैं।

मणिपुर में बड़ा हादसा : छात्रों को टूर पर ले जा रही 2 स्कूली बसें नोनी में पलटीं, 15 छात्रों की मौत आशंका, CM बीरेन सिंह ने जारी किया हादसे वीडियो
मणिपुर के नोनी जिले में दुर्घटनाग्रस्त बस।

एसीएन टाइम्स @ नई दिल्ली । स्टडी टूर पर बच्चों को ले जा रही दो स्कूली बसें मणिपुर के नोनी जिले पलट गईं। हादसे का वीडियो प्रदेश के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर जारी किया है। हादसे में 15 स्टूडेंट की मौत की आशंका जताई जा रही है। जबकि कई घायल हुए हैं।

जानकारी के अनुसार थम्बलनू हायर सेकंडरी स्कूल की दो बसें स्टडी टूर पर खौपूम की ओर जा रही थीं। तभी वे नोनी जिले के बिष्णुपुर खैपुर रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गईं। हादसे में कई छात्रों के घायल होने तथा 15 के करीब की मौत की आशंका जताई जा रही है। समाचार लिखे जाने तक 20 से ज्यादा गंभीर घायल छात्रों को इंफाल के मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका था। बताया जा रहा है कि एक बस चालक  ने बस पर नियंत्रण खो दिया जिसके चलते गंभीर हादसा हो गया। इसके चलते दूसरी बस भी पलट गई। पुलिस ने भी यही बात कही है।

मुख्यमंत्री ने जताया दुख

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर घटनास्थल का वीडियो भी साझा किया है। इसमें उन्होंने कहा कि आज ओल्ड कछार रोड पर स्कूली बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में सुनकर बेहद दुख हुआ। इस हादसे के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। एसडीआरएफ, मेडिकल टीम मौके पर पहुंच रही है। सभी की सुरक्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।