भगवान 1008 श्री आदिनाथ सीमंधर दिगम्बर जैन जिनालय का हुआ शिलान्यास, समाजजन ने की आर्थिक सहयोग व संसाधन देने की घोषणा

जैन समाज द्वारा भगवान 1008 श्री आदिनाथ सीमंधर दिगम्बर जैन जिनालय का निर्माण किया जा रहा है। इसका शिलान्यास समारोह पूर्वक किया गया। इस दौरान दानदाताओं ने मंदिर निर्माण सहित अन्य संस्धान के लिए आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की।

भगवान 1008 श्री आदिनाथ सीमंधर दिगम्बर जैन जिनालय का हुआ शिलान्यास, समाजजन ने की आर्थिक सहयोग व संसाधन देने की घोषणा
भगवान 1008 श्री आदिनाथ सीमंधर दिगम्बर जैन जिनालय के शिलान्यास समारोह में उस्थित समाजजन।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । भगवान 1008 श्री आदिनाथ सीमंधर दिगम्बर जैन जिनालय का शिलान्यास गत दिवस संपन्न हुआ। आयोजन श्री सकल दिगम्बर जैन समाज रतलाम तथा अन्य शहरों से पधारे समाजजन की उपस्थिति में हुआ। इस मौके पर समाजजन ने मंदिर निर्माण के लिए धन उपलब्ध करवाने सहित विभिन्न घोषणाएं की।

समारोह के मुख्य अतिथि अशोक जैन (अरिहन्त कैपिटल, मुम्बई), विशिष्ट अतिथि पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी व रतलाम शहर कांग्रेस अध्यक्ष थे। अध्यक्षता उद्योगपति विजय बड़जात्या (इन्दौर) ने की। मुख्य शिलान्यासकर्ता समाज के वरिष्ठ सदस्य हीरालाल पाटोदी परिवार रहा। सह मुख्य शिलान्यासकर्ता शांतिलाल पाटनी परिवार, महेन्द्रकुमार मोठिया परिवार, संजय-निर्मल गोधा परिवार एवं आनन्दकुमार अजमेरा परिवार रहे। झमकलाल बड़जात्या परिवार, मानमल गर्ग परिवार, राजेश विनायका परिवार, सुगनचन्द पाटनी परिवार, पंकज बिलाला परिवार, राजीव चूड़ीवाला परिवार, अजय डोसी परिवार सहित अन्य ने भी भी शिलान्यास में सहभागिता निभाई।

कार्यक्रम निर्देशन प. रजनी रतलाम तथा प. राजकुमार शास्त्री उदयपुर, प. सुबोध शास्त्री शाहगढ़. प. अश्विनजी शास्त्री नानावटी-नौगांवां व प. अशोक जैन उज्जैन का रहा। प्रतिष्ठाचार्य प. जतीश जी के मंगल संदेश का वाचन जम्बुकमार पाटोदी ने किया। स्वागत भाषण तथा मन्दिर निर्माण की आवश्यकता की जानकारी संस्था अध्यक्ष राजकुमार अजमेरा ने दी। शिलान्यास सभा का संचालन उपाध्यक्ष कीर्ति बड़जात्या ने किया। आभार संस्था सचिव जिनेन्द्र पाटनी ने माना।

ये रहे समारोह में मौजूद

प. विमल झाझरी (उज्जैन) तथा प. विवेक जैन (छिन्दवाड़ा), संजय पुजारी (खनियाधाना), विराग शाखी (जबलपुर), अनील पाटोदी (बड़नगर), पदमचन्द अजमेरा (इन्दौर) सहित इन्दौर, उज्जैन, बड़नगर, जावरा, गौतमपुरा, खाचरोद आदि नगरों से समाजजन समारोह में शामिल हुए।

यह दान देने की घोषणा की

तत्पश्चात सभी अतिथियों ने संबोधित कर आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला। श्री कानजी स्वामी के प्रवचनों का प्रसारण के प्रोजेक्टर, सीडी/डीवीडी ड्राइव आदि मंदिर को देने की घोषणा विजयजी बड़जात्या ने की। अशोक जैन (अरिहन्त कैपिटल मुम्बई) ने निर्माण के लिए धनराशि देने की घोषणा की।