सद्कार्य, सेवा, समर्पण : अपनी सेवाओं के माध्यम से टेहम्पटन जी ने दिलों में बनाई जगह- कैबिनेट मंत्री काश्यप
उद्योगपति एवं समाजसेवी टी. एस. अंकलेसरिया को कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप सहित गणमान्यजन ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । अपनी सेवाओं के माध्यम से सभी का दिल जीतने और सभी के दिल में जगह बनाने का काम टेहम्पटन अंकलेसरिया ने किया। वे सभी के लिए एक दोस्त और मार्गदर्शक बने रहे। उन्होंने रोटरी के माध्यम से जो कार्य किया उसके कारण रतलाम रोटरी क्लब का नाम पूरे देश में सम्मान के साथ लिया जाता रहा। यह उन्हीं की सफलता है कि रतलाम रोटरी क्लब द्वारा चलाए जा रहे प्रकल्प नित नए सोपान को छू रहे हैं।
वरिष्ठ समाजसेवी एवं व्यवसायी स्व. टेहम्पटन अंकलेसरिया की स्मृति में आयोजित प्रार्थना सभा में उक्त विचार मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि अंकलेसरिया और काश्यप परिवार के चार पीढ़ियों के संबंध रहे और उन्होंने सदैव अपनी सहजता और विनम्रता से सभी का दिल जीता। प्रार्थना सभा से पहले 'वैष्णव जन तेने कहिए रे...' भजन किरण छाबड़ा और संगीता जैन ने प्रस्तुत किया। शहर के गणमान्यजन, व्यवसायियों, उद्योगपतियों, समाजसेवियों ने भी विचार व्यक्त किए।
इन्होंने भी संबोधित किया
सभा को रूमी कांट्रेक्टर, किशोर खिलोसिया, डॉ. प्रदीप सिंह राव, महेंद्र कटारिया, अनोखीलाल कटारिया, भवानीशंकर शर्मा, लगन शर्मा, बी. के. माहेश्वरी, अशोक तांतेड़, गोविन्द राठी, बी. के. सविता, योगेन्द्र रूनवाल, मीतेश गादिया ने संबोधित किया। प्रार्थना सभा में अंकलेसरिया के जीवन व व्यक्तित्व पर लगन शर्मा द्वारा निर्मित फिल्म का प्रदर्शन भी हुआ। संचालन मुकेश जैन ने किया। इस दौरान दिवगंत अंकलेसरिया के पुत्र गुस्ताद एवं सोहराब अंकलेसरिया के अलावा परिवारजन और सभी स्नेहीजन उपस्थित रहे।