बच्चों ने पहले भारत को जाना फिर सामान्य ज्ञान स्पर्धा में जीते पुरस्कार, गीत भी प्रस्तुत किए
भारत विकास परिषद द्वारा भारत को जानो सामान्य ज्ञान स्पर्धा का आयोजन किया गया। इसमें सकूली विद्यार्थियों ने प्रथम और द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किए।
भारत विकास परिषद ने किया था सामान्य ज्ञान एवं राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिताओं का आयोजन
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । भारत विकास परिषद की रतलाम शाखा द्वारा स्कूली बच्चों के लिए सामान्य ज्ञान एवं राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पहले स्थान पर आए खिलाड़ी राज्य स्तरीय स्पर्धा में भाग ले सकेंगे।
काटजू नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के परिसर में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद के अधिकारी प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक अरविंद बंदी थे। विशिष्ट अतिथि डीएसपी शीला सुराना एवं पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी समाजसेवी डॉ. सुलोचना शर्मा रहीं। आयोजन के साक्षी परिषद के पूर्व उच्च अधिकारी सीए शांतिलाल चपलोत व प्रांतीय सेवा प्रमुख नीरज सुरोलिया रहे।
भारत को जानो प्रतियोगिता के अंतर्गत विद्यालयों में संपर्क कर परिषद द्वारा मुद्रित पुस्तक "भारत को जानो" विद्यार्थियों को निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। इसका अध्ययन कर विद्यार्थी प्रतियोगिता में भाग लेते हैं। इस वर्ष प्रतियोगिता में नगर के लगभग 13 विद्यालयों ने भाग लिया। वरिष्ठ वर्ग (कक्षा 9 से 12 तक) में सरस्वती शिशु मंदिर की टीम ने प्रथम एवं जैथ पब्लिक स्कूल की टीम ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। कनिष्ठ वर्ग (कक्षा 6 से 8 तक) में समता शिक्षा निकेतन ने प्रथम एवं साईं श्री इंटरनेशनल की टीम ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया।
समूह ज्ञान प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन
इसी प्रकार राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता हेतु विद्यालयों को परिषद द्वारा मुद्रित पुस्तक (चेतना के स्वर) उपलब्ध कराई जाती है। इसमें लिखे गीतों में से ही गाने होते हैं। राष्ट्र आराधना एवम् देश भक्ति से ओत-प्रोत गीतों के समूह गायन के साथ पूर्ण रूप से भारतीय वाद्य यंत्रों का प्रयोग किया जाता है। इस बार प्रतियोगिता में समता शिक्षा निकेतन ने प्रथम व रतलाम पब्लिक स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दोनों प्रतियोगिताओं के प्रथम विजेता टीमों को आगे प्रांतीय स्तर की प्रतियोगिता हेतु भेजा जाएगा। राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता के निर्णायक प्रसिद्ध संगीतज्ञ अनिरुद्ध मुरारी, संगीता ललवानी व भजन गायक गोपाल शर्मा रहे।
आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में परिषद अध्यक्ष गोपाल व्यास, सचिव दीपक चौरड़िया, अशोक भटेवरा, सुकमाल मालवी, गोपाल जोशी, बी. डब्ल्यू. डलवानी, कपिल व्यास, कमलेश अग्रवाल, सुनील गुप्ता, विक्की जैन की विशेष भूमिका रही। संचालन प्रशांत व्यास द्वारा किया गया।