मालवा मीडिया फेस्ट 2.0 : राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सितारे एक मंच पर सपनों और सफलता की कहानियां साझा करेंगे, लाइव थिएटर व कॉम्पिटीशन भी होगा

सक्षम संचार फाउंडेशन द्वारा रतलाम में दो दिनी मालवा मीडिया फेस्ट 2.0 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें लोकमाता अहिल्यादेवी होल्कर पर आधारित नाट्य मंचन के अलावा विभिन्न कार्यशालाएं और प्रतियोगिताएं होंगी।

मालवा मीडिया फेस्ट 2.0 : राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सितारे एक मंच पर सपनों और सफलता की कहानियां साझा करेंगे, लाइव थिएटर व कॉम्पिटीशन भी होगा
रतलाम में 24 एवं 25 जनवरी को होगा मालवा मीडिया फेस्ट 2.0 का आयोजन।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मालवा मीडिया फेस्ट 2.0 का आयोजन इस बार खास होने जा रहा है। इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी हस्तियां एक मंच पर जुटेंगी। यह फेस्ट उन युवाओं और कलाकारों को प्रेरणा देने के लिए समर्पित है, जिन्होंने अपने छोटे शहरों से निकलकर दुनिया में बड़ा मुकाम हासिल किया है। इस बार फेस्ट की शोभा बढ़ाने वाले अतिथियों में कई प्रमुख नाम शामिल हैं।

सक्षम संचार फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम 24 एवं 25 जनवरी को सैलाना रोड स्थित होटल बालाजी सेंट्रल पर होगा। इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त हस्तियां शामिल होंगी। दो दिन तक चलने वाले समारोह में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर नाट्य मंचन के साथ विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं और कार्यशालाओं का आयोजन भी होगा।

यह है उद्देश्य

मालवा मीडिया फेस्ट का उद्देश्य उन प्रतिभाओं को मंच देना है, जिन्होंने सीमित संसाधनों के बावजूद अपने जुनून और मेहनत के दम पर असाधारण सफलता प्राप्त की है। यह फेस्ट न केवल मनोरंजन का मंच होगा, बल्कि युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव भी होगा। मालवा मीडिया फेस्ट के माध्यम से स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों को मीडिया के क्षेत्र में उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी साझा करवाएंगे। यहाँ कॉन्टेंट राइटिंग और इंफ्लुंएंसर्स वर्कशॉप का भी आयोजन किया जाएगा।

ये कॉम्पिटीशन और नाट्य मंचन भी होगा

रतलाम में पहले बार रील मेकिंग कॉम्पिटीशन भी होगा जिसमें सभी स्वतंत्रा सेनानी या रतलाम पर रील बनाकर कॉम्पिटीशन में भाग ले सकते हैं। इस अवसर पर निबंधन लेखन कॉम्पिटीशन भी होगा जिसमें ‘माँ अहिल्या : महिला सशक्तिकरण और हस्तनिर्मित उद्योग की प्रेरणा और समर्थक’ विषय पर 500 शब्दों का निबंध लिखना होगा। इस अवसर पर रतलाम में पहली बार माँ अहिल्या के जीवन प्रसंग पर लाइव थिएटर का भी आयोजन होगा जिसमें मुंबई से एन. के. पंत और टीम नाट्य मंचन करेगी।

ये हस्तियां होंगी शामिल

लक्की बिस्ट : दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एनएसजी (National Security Guard Commando) कमांडो लक्की बिस्ट (लक्ष्मणसिंह बिस्ट) ने अपने साहस और कौशल से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की है। ये जासूस भी रहे हैं और पीएम नरेंद्र मोदी के निजी सुरक्षा अधिकारी भी रह चुके हैं। बिष्ट को 2009 में भारत के सर्वश्रेष्ठ एनएसजी कमांडो का पुरस्कार मिला था।

रश्मि सामंत : ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट यूनियन की अध्यक्ष रश्मि भी शामिल होंगी। रश्मि ने अपनी नेतृत्व क्षमता और उत्कृष्टता से दुनिया को प्रभावित किया।

सौम्या पांडेय : अपनी विलक्षण सोच और परिश्रम से समाज के लिए प्रेरणा बनी सौम्या जबलपुर की रहने वाली हैं। सौम्या अभिषेक बच्चन और अक्षय कुमार के साथ Breathe और रक्षाबंधन में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं। मात्रा 24 वर्ष में ये अब्बास मस्तान के साथ 100 करोड़ की फिल्म बना रही हैं।

दुर्गेश कुमार : कला और अभिनय से छोटे शहरों का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर चुके हैं।