CM Ration Your Door : जिले के 424 ग्रामों के 39 हजार 251 परिवार को मिलेगा मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना का लाभ
CM Ration Your Door योजना के तहत रतलाम जिले के सैलाना व बाजना विकसाखंड के 424 गांवों के 39251 लोगों को घर पहुंच राशन की सुविधा मिलेगी।
योजना का शुभारम्भ 15 नवम्बर को होगा, सैलाना में 9 और बाजना में 11 सेक्टर बनाए गए हैं राशन वितरण के लिए
रतलाम @ एसीएन टाइम्स . शासन द्वारा मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार (CM Ration Your Door) योजना शुरू की ग ईहै। इसके तहत रतलाम जिले के आदिवासी विकासखण्डों के 424 गांवों के 39 हजार 251 परिवारों का चयन किया गया है। इन्हें शासकीय उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न वितरित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार (CM Ration Your Door) योजना में रतलाम जिले के 424 ग्रामों के 39 हजार 251 परिवार लाभान्वित होंगे। इस योजना के तहत घर तक राशन पहुंचाने के लिए जनजाति युवाओं से किराये पर वाहन लिए जाएंगे। वाहन क्रय करने के लिए युवाओं को बैंक से लोन उपलब्ध कराया जाएगा। प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जिले में योजना सैलाना एवं बाजना विकासखंडों में लागू होगी। इसके तहत सैलाना विकासखंड के 9 सेक्टर एवं बाजना विकासखंड के 11 सेक्टर बनाए गए हैं। अनुबंधित वाहन से प्रतिदिन सुबह 9:00 से सांय 6.00 बजे तक राशन सामग्री का वितरण किया जाएगा।
योजना में प्रत्येक आश्रित गांव में माह में न्यूनतम एक बार नियत दिवस को सामग्री वितरण होगा। माह में औसतन 25 दिन वाहन के माध्यम से सामग्री का वितरण होगा। चयनित निर्धारित स्थल पर वाहन खड़ा कर राशन का वितरण किया जाएगा।