मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत वार्डवार शिविरों का 22 से 28 सितंबर तक होगा आयोजन, पात्र हितग्राहियों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

रतलाम शहर में मुख्यमंत्री सेवा अभियान के तहत शिविरों का आयोजन होगा। वार्डवार लगने वाले शिविरों में सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को प्रदान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत वार्डवार शिविरों का 22 से 28 सितंबर तक होगा आयोजन, पात्र हितग्राहियों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मप्र।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक ‘‘मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान’’ चलाया जा रहा है। इसके तहत भारत सरकार और राज्य सरकार की चिन्हित 33 हितग्राही मूलक योजनाओं का शत-प्रतिसत लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाने के लिए शहर में वार्डवार शिविरों का आयोजन होगा। शिविर 22 से 28 अक्तूबर तक आयोजित होंगे। इसमें सर्वे में प्राप्त आवेदनों का डाटा कलेक्शन कर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। शिविर कार्यालयीन समय में आयोजित होंगे।

कब-कहां लगेगा शिविर

22 सितम्बर : वार्ड क्रमांक 1 गांधीनगर आंम्बेडकर मांगलिक भवन, वार्ड क्रमांक 6 इन्द्रलोक नगर मेन रोड कृष्णा डेरी के पास, वार्ड क्रमांक 11 संत कवंरराम खेल मैदान परिसर, वार्ड क्रमांक 16 रामदेवजी का मंदिर भांभी मोहल्ला, वार्ड क्रमांक 21 कुमावत धर्मशाला, वार्ड क्रमांक 26 थावरिया बाजार टंकी के नीचे, वार्ड क्रमांक 31 रामेश्वर मंदिर जावरा रोड, वार्ड क्रमांक 36 महालक्ष्मी मंदिर के पास, वार्ड क्रमांक 41 साहू बावड़ी मंदिर के पास माणक चौक, वार्ड क्रमांक 46 वेदव्यास कॉलोनी का बगीचा रतलाम।

23 सितम्बर : वार्ड क्रमांक 2 नवीन कम्युनिटी हॉल, वार्ड क्रमांक 7 अलकापुरी कम्युनिटी हॉल, वार्ड क्रमांक 12 कस्तूरबा नगर टंकी परिसर, वार्ड क्रमांक 17 मेन रोड गुड्डू चक्की सार्वजनिक चौक ईश्वर नगर मेन रोड पर, वार्ड क्रमांक 22 कल्याण नगर गणेश मंदिर, वार्ड क्रमांक 27 ऊंकाला रोड स्थित सामुदायिक भवन, वार्ड क्रमांक 32 अशोक स्कूल फ्रीगंज, वार्ड क्रमांक 37 जमात खाने के सामने स्कूल मैदान, वार्ड क्रमांक 42 पानी की नई टंकी थावरिया बाजार, वार्ड क्रमांक 47 कसाई मंडी पार्षदजी के घर के पास।

26 सितम्बर : वार्ड क्रमांक 3 राठौर मांगलिक भवन, वार्ड क्रमांक 8 साक्षी पेट्रोल पम्प के आगे राठौर साहब के घर के पास, वार्ड क्रमांक 13 जवाहर नगर कम्युनिटी हॉल, वार्ड क्रमांक 18 गली नम्बर 2 विपिन मोबाइल शॉप के बाहर टाटा नगर, वार्ड क्रमांक 23 संतोषी माता मंदिर, वार्ड क्रमांक 28 सामुदायिक भवन दिलीप नगर, वार्ड क्रमांक 33 लायंस क्लब राजस्व कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 38 में पार्षद के घर के पास चौक में, वार्ड क्रमांक 43 गणेश मंदिर रामगढ़, वार्ड क्रमांक 48 सांई मंदिर का ग्राउण्ड महर्षि वेदव्यास कॉलोनी।

27 सितम्बर : वार्ड क्रमांक 4 नूरी मांगलिक हॉल, वार्ड क्रमांक 9 विधायक सभागृह बड़बड़, वार्ड क्रमांक 14 मेहरा नर्सिंग होम के पास काटजू नगर, वार्ड क्रमांक 19 बजरंग बली मंदिर झुग्गी झोपड़ी दीनदयाल नगर, वार्ड क्रमांक 29 माहेश्वरी प्रोटिन के पास मंदिर परिसर, वार्ड क्रमांक 34 टीआईटी रोड हॉस्पिटल, वार्ड क्रमांक 39 पीपल चौक में, वार्ड क्रमांक 44 जाट धर्मशाला ईदगाह रोड, वार्ड क्रमांक 49 चारभुजा मंदिर के सामने धर्मशाला ब्राम्हणों का वास।

28 सितम्बर : वार्ड क्रमांक 5 विनोबा नगर पानी की टंकी, वार्ड क्रमांक 10 मुखर्जी नगर टंकी के पास, वार्ड क्रमांक 15 सुभाश नगर कम्युनिटी हॉल, वार्ड क्रमांक 20 पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास दीनदयाल नगर, वार्ड क्रमांक 25 सीतला माता मंदिर चौराहा, वार्ड क्रमांक 30 महावीर नगर टंकी परिसर, वार्ड क्रमांक 35 रोटरी क्लब अजंता टॉकिज, वार्ड क्रमांक 40 में पार्षद के घर के पास, वार्ड क्रमांक 46 जाट धर्मशाला ईदगाह रोड पर।

इन योजनाओं का मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, पीएम स्वनिधि, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता, समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना, 6 वर्ष से अधिक आयु के बहुविकलांग, बौद्धिक दिव्यांग के लिये आर्थिक सहायता योजना, मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना, दिव्यांग छात्रवृत्ति, निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना, निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना, उच्च शिक्षा हेतु शिक्षण शुल्क, जीवन निर्वाह भत्ता, चिकित्सक की अनुशंसा से निःशुल्क कृत्रिम अंग सहायक उपकरण, आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश, लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अन्तर्गत भवन संनिर्माण श्रमिकों का पंजीयन, आहार अनुदान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (पशुपालन), किसान क्रेडिट कार्ड-सहकारी बैंको के माध्यम से, किसान क्रेडिट कार्ड-मछुआ, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना व किसान क्रेडिट कार्ड (कमर्शियल बैंकों के माध्यम से) योजना।